रतलाम मंडल में इंदौर-बरलई के बीच ब्लॉक के कारण ट्रेनें प्रभावित, नर्मदा एक्सप्रेस 30 दिसम्बर तक उज्जैन तक चलेगी

रतलाम मंडल में इंदौर-बरलई के बीच ब्लॉक के कारण ट्रेनें प्रभावित, नर्मदा एक्सप्रेस 30 दिसम्बर तक उज्जैन तक चलेगी

प्रेषित समय :17:59:10 PM / Fri, Dec 15th, 2023
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

जबलपुर. रेल प्रशासन द्वारा अधोसंरचना विकास हेतु पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के इंदौर-देवास-उज्जैन खंड के दोहरीकरण कार्य के तहत बरलई से मांगलियागांव के मध्य प्रस्तावित ब्लॉक के कारण पश्चिम मध्य रेल से गुजरने वाली कुछ ट्रेने प्रभावित होंगी.

आंशिक निरस्तीकरण

1- दिनांक 14 दिसम्बर, 2023 से 29 दिसंबर, 2023 तक बिलासपुर से चलने वाली गाड़ी संख्या 18234 बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस उज्जैन स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी तथा उज्जैन से इंदौर के मध्य आंशिक निरस्त रहेगी.

2- दिनांक 15 दिसम्बर, 2023 से 30 दिसम्बर, 2023 तक इंदौर से चलने वाली गाड़ी संख्या 18233 इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस उज्जैन स्टेशन से शॉर्ट ऑर्जिनेट होगी तथा इंदौर से उज्जैन के मध्य आंशिक निरस्त रहेगी.

3- दिनांक 15 दिसम्बर, 2023 से 30 दिसम्बर, 2023 तक कोटा से चलने वाली गाड़ी संख्या 22983 कोटा-इंदौर एक्सप्रेस मक्सी स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी तथा मक्सी से इंदौर के मध्य निरस्त रहेगी.

4- दिनांक 15 दिसम्बर, 2023 से 30 दिसम्बर, 2023 तक इंदौर से चलने वाली गाड़ी संख्या 22984 इंदौर-कोटा एक्सप्रेस मक्सी स्टेशन से शॉर्ट ऑर्जिनेट होगी तथा इंदौर से मक्सी के मध्य निरस्त रहेगी.

मार्ग परिवर्तित गाडिय़ाँ

1- दिनांक 15 दिसम्बर, 2023 से 30 दिसम्बर, 2023 तक डॉ अम्बेडकर नगर से चलने वाली गाड़ी संख्या 12919 डॉ अम्बेडकर नगर-श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया लक्ष्मीबाईनगर-फतेहाबाद चंद्रावतीगंज-उज्जैन होकर चलेगी.

2- दिनांक 14 दिसम्बर, 2023 से 29 दिसम्बर, 2023 तक श्री माता वैष्णो देवी कटरा से चलने वाली गाड़ी संख्या 12920 श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा- डॉ अम्बेडकर नगर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया उज्जैन-फतेहाबाद चंद्रावतीगंज- लक्ष्मीबाईनगर होकर चलेगी.

3- दिनांक 14 दिसम्बर, 2023 से 29 दिसम्बर, 2023 तक छिंदवाड़ा से चलने वाली गाड़ी संख्या 19344 छिंदवाड़ा- इंदौर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया उज्जैन -फतेहाबाद चंद्रावतीगंज- लक्ष्मीबाईनगर होकर चलेगी.

4- दिनांक 15 दिसम्बर, 2023 से 30 दिसम्बर, 2023 तक इंदौर से चलने वाली गाड़ी संख्या 19343 इंदौर-सिवनी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया लक्ष्मीबाईनगर-फतेहाबाद चंद्रावतीगंज-उज्जैन होकर चलेगी.

5- दिनांक 19 दिसम्बर, 2023 एवं 26 दिसम्बर, 2023 को मण्डपम से चलने वाली गाड़ी संख्या 20974 मण्डपम- फिरोजपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया उज्जैन-फतेहाबाद चंद्रावतीगंज- रतलाम होकर चलेगी.

6- दिनांक 18 दिसम्बर, 2023 से 27 दिसम्बर, 2023 तक इंदौर से चलने वाली गाड़ी संख्या 19313 इंदौर-पटना एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया लक्ष्मीबाईनगर-फतेहाबाद चंद्रावतीगंज-उज्जैन चलेगी.

7- दिनांक 15 दिसम्बर, 2023 से 29 दिसम्बर, 2023 तक पटना से चलने वाली गाड़ी संख्या 19314 पटना-इंदौर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया उज्जैन -फतेहाबाद चंद्रावतीगंज- लक्ष्मीबाईनगर होकर चलेगी.

8- दिनांक 16 दिसम्बर, 2023 से 30 दिसम्बर, 2023 तक इंदौर से चलने वाली गाड़ी संख्या 19321 इंदौर-पटना एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया लक्ष्मीबाईनगर-फतेहाबाद चंद्रावतीगंज-उज्जैन होकर चलेगी.

9- दिनांक 18 दिसम्बर, 2023 एवं  25 दिसम्बर, 2023 को पटना से चलने वाली गाड़ी संख्?या 19322 पटना-इंदौर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया उज्जैन -फतेहाबाद चंद्रावतीगंज- लक्ष्मीबाईनगर होकर चलेगी.

10- दिनांक 15 दिसम्बर, 2023 से 29 दिसम्बर, 2023 तक चंडीगढ़ से चलने वाली गाड़ी संख्या 19308 चंडीगढ़-इंदौर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया उज्जैन -फतेहाबाद चंद्रावतीगंज- लक्ष्मीबाईनगर होकर चलेगी.

11 - दिनांक 20 दिसम्बर 2023 एवं 27 दिसम्बर, 2023 को उधमपुर से चलने वाली गाड़ी संख्?या 22942 उधमपुर-इंदौर साप्ताहिक एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया नागदा-रतलाम -फतेहाबाद चन्द्रवतीगंज-इंदौर होकर चलेगी.

12- दिनांक दिनांक 18 दिसम्बर 2023 एवं 25 दिसम्बर 2023 को इंदौर से चलने वाली गाड़ी संख्या 22941 इंदौर-उधमपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया इंदौर - फतेहाबाद चन्द्रवतीगंज -रतलाम- नागदा होकर चलेगी. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे एम्प्लॉयज यूनियन की चतुर्थ मंडल की पीएनएम मीटिंग में पारित हुए कई महत्त्वपूर्ण निर्णय

रेलवे का तोहफा: आईआरसीटीसी दे रहा है वैष्‍णो देवी दर्शन का मौका

बर्धमान रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा, पानी की टंकी ढही, तीन लोगों की मौत, 27 लोग घायल

रेलवे राष्ट्रीय पुरस्कार: लेखा एवं वित्त प्रबंधन शील्ड पश्चिम मध्य रेल को घोषित, WCR के दो हीरोज होंगे अति विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार से सम्मानित

Train Cancelled: ठंड ने रोकी ट्रेनों की रफ्तार, रेलवे ने कई ट्रेनों को किया निरस्त कर दिया