पलपल संवाददाता, जबलपुर/भोपाल. एमपी में नई सरकार के मंत्रीमंडल का विस्तार जल्द होगा. इसी सिलसिले में सीएम मोहन यादव आज दिल्ली जा रहे है, उनके साथ प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, प्रदेश संगठन मंत्री हितानंद शर्मा भी जाएगें. ऐसा माना जा रहा है कि नए मंत्रीमंडल में हर जिले से एक विधायक को मंत्रीमंडल में जगह देने की रणनीति बनाई जा रही है.
सूत्रों की माने तो दिल्ली में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा व केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह की उपस्थिति में कैबिनेट सदस्यों के नामों पर मुहर लगाई जाएगी, जिसमें यह बात भी साफ हो जाएगी कि पहले विस्तार में कौन व कितने विधायकों को मंत्रीमंडल में जगह मिलेगी. दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय में होने वाली इस बैठक में डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ल के भी शामिल होने की चर्चा है. क्योंकि इस चुनाव में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, पूर्व केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद पटैल, सांसद राकेश सिंह सहित अन्य सांसदों को भी मंत्री बनाने पर निर्णय होना है इसलिए दिल्ली में होने वाली बैठक में सभी की निगाहें जमी हुई है. चर्चा यह भी है कि पार्टी ऐसा भी सोच रही है कि प्रदेश के सभी जिलों को भी संतुष्ठ किया जाएगा, जिसके चलते हर जिले से एक विधायक को मंत्रीमंडल में जगह दी जाए, खासतौर पर उन चेहरों को जो वरिष्ठ है. यदि ऐसा होता है कि पूर्व केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल, राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, रीती पाठक को मंत्रीमंडल में जगह दी जाना करीब करीब तय है. यदि राकेश सिंह की बात की जाए तो वे चार बार के सांसद, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व लोकसभा में सचेतक रह चुके है, उन्हे भी मंत्रीमंडल में महत्वपूर्ण स्थान दिया जाना संभावित है. आज होने वाली बैठक के बाद 20 दिसंबर के पहले किसी भी दिन डॉण् मोहन यादव कैबिनेट का गठन किया जाएगा.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-एमपी में फिर होगी बारिश, 23-24 दिसम्बर गिर सकता पानी..!
एमपी के नरसिंहपुर में दिनदहाड़े लड़की की हत्या, सामने से सिर में मारी गोली, इश्क में बन बैठा हत्यारा