पलपल संवाददाता, भोपाल. एमपी में एक बार फिर मौसम करवट लेगा और शुरु होगा बारिश का दौर. नार्थ इंडिया में अगले सात दिन में दो वेस्टर्न डिस्टरबेंस सक्रिय हो रहा है. जिसका असर मध्यप्रदेश मेें देखने को मिलेगा और 23 व 24 दिसम्बर को प्रदेश के जबलपुर सहित कई जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना है.
मौसम विशेषज्ञों की माने तो अभी पश्चिमी विक्षोभ पाकिस्तान के ऊपर है. जिसका असर जम्मू-काश्मीर में सक्रियता शुरु हो सकती है. हालांकि इसका असर प्रदेश में कम ही रहेगा क्योंकि बादल ऊपर होगें, वहीं कुछ हिस्सों में बादल छाए रह सकते है. 22 दिसम्बर को फिर से एक सिस्टम एक्टिव होगा. यह स्ट्रांग होने के कारण 23-24 दिसम्बर को प्रदेश में बारिश होने की संभावना है. सिस्टम की एक्टिविटी के चलते दिन-रात में तापमान में उतार-चढ़ाव रहेगा, एक-दो डिग्री लुढ़क सकता है, रात में एक डिग्री में बढ़ोत्तरी हो सकती है. अधिकतर शहरों में पारा 12 डिग्री तक रहेने की संभावना है. एमपी के जिलों में दिन के तापमान में पहले से बढ़ोत्तरी हुई है, जबलपुर में 25 डिग्री सेल्सियस, इंदौर में 27 डिग्री, ग्वालियर 26.8, उज्जैन 27.05 व भोपाल में तापमान 28.08 डिग्री रहा.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-एमपी के नए मुख्यमंत्री होंगे मोहन यादव
एमपी: रेप के बाद महिला की नृशंस हत्या, शराब डालकर जलाई लाश
MPPSC Admit Card 2023: एमपीपीएससी प्रीलिम्स का एडमिट कार्ड जारी