WCREU ने रिटायर कर्मचारियों के साथ मनाया पेंशनर्स डे, 80 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों का किया सम्मान

WCREU ने रिटायर कर्मचारियों के साथ मनाया पेंशनर्स डे, 80 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों का किया सम्मान

प्रेषित समय :17:52:29 PM / Sun, Dec 17th, 2023
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

जबलपुर. वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन (डबलूसीआरईयू) द्वारा रविवार 17 दिसम्बर को पेंशनर्स डे के अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय परिसर स्थित उमंग सामुदायिक भवन में सेवानिवृत रेल कर्मचारियों की उपस्थिति में शानदार कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें जबलपुर मंडल के वरिष्ठ कार्मिक अधिकारी श्री सुबोध विश्वकर्मा मुख्य अतिथि के रूप मे उपस्थित रहे.

कार्यक्रम की शुरूआत में मंचासीन अतिथियों सीनि. डी.पी.ओ. सुबोध विश्वकर्मा, श्री नेम सिंह, श्री एस.बी. श्रीवास्तव, श्री नवीन लिटोरिया, श्री के.जी. गोस्वामी श्री प्रताप सिंह, श्री एस.सी. चौरसिया, श्री तेजेन्दर सिंह एवं श्री एम.एस.शुक्ला का फूल मालाओं से स्वागत किया गया. सेवानिवृत कर्मचारियों के लिये पेंशन की लड़ाई लडऩे वाले लोगों एवं संगठनों को याद किया गया.

सेवानिवृत्त कर्मचारियों की समस्याओं के समाधान के लिए तत्पर

सीनि. डी.पी.ओ सुबोध विश्वकर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि जबलपुर मंडल में सेवारत एवं सेवानिवृत्त रेल कर्मचारियों की समस्याओं के समाधान हेतु उनके दरवाजे हमेशा खुले हैं. यूनियन द्वारा इस हेतु किये गये, प्रयासों के लिए उन्होंने धन्यवाद दिया.

रेल पेंशनर्स वेलफेयर फेडरेशन की स्थापना की गई : लिटोरिया

पेंषनर्स डे के अवसर पर का. नेम सिंह एवं का. नवीन लिटोरिया ने कहा कि एआईआरएफ द्वारा  ऑल इंडिया रेल पेंशनर्स वेलफेयर फेडरेशन की स्थापना की गयी है. इस फेडरेशन से अधिक से अधिक लोग जुड़ेंगे एवं एनपीएस को हटाने एवं पुरानी पेंशन को सुरक्षित करने के लिये संघर्ष करते रहेंगे. श्री के जी. गोस्वामी श्री डी. एस. पटेल, का. बी.एन. शुक्ला एवं रोमेश मिश्रा ने भी कार्यक्रम को सम्बोधित किया. कार्यक्रम के दौरान पेन्षनरों की समस्याओं पर चर्चा की गयी एवं उनके समाधान हेतु कार्यवाही किये जाने का आश्वासन दिया गया.

80 वर्ष से अधिक के रिटायर रेल कर्मियों का हुआ सम्मान

अत: में 80 वर्ष से अधिक उम्र के पेंशनरों को सीनि. डी.पी.ओ. श्री सुबोध विश्वकर्मा एवं का. नवीन लिटोरिया, का. बी.एन. शुक्ला, का. रोमेश मिश्रा, मनोज श्रीवास्तव, के.जी गोस्वामी द्वारा शाल श्रीफल देकर एवं माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया. जिसमें श्री बी.पी. कश्यप उम्र 93, शौकत अली उम्र 92, एल.पी रजक उम्र 90, का. एच एस. राठौर उम्र 90, का. हरिओम सिंह, का. बी.एल. मालवीया, का.आर.बी. पाठक, का. एस.सी. यादव, का.एच.पी. गढ़वाल, का.पी.एस. विर्दो, का. ए.बी. तापीकर, का. आर.आर. नेमा, का.रामजी राव, का. जे.आर. यादव, का.ए.एल विश्वकर्मा रिटा गार्ड को सम्मान प्रदान किया गया. पेन्शनर्स डे के इस कार्यक्रम मे प्रमुख रूप से श्री हरीश भारद्वाज, श्री मोती खान, श्री वी.के. वाटव, श्री एस.एल. शर्मा, श्री आर.के. श्रीवास्तव, श्री रमेश कुमार, श्री प्रताप सिंह, श्री एस.डी. तिवारी, श्री श्रीवास एवं 200 के अधिक सेवानिवृत्त रेल कर्मचारी उपस्थित रहे.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

रेलवे-पुलिस में नौकरी दिलवाने के नाम पर 16 लाख की ठगी, फर्जी नियुक्ति पत्र, 2 महीने की ट्रेनिंग भी करवा दी

वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे एम्प्लॉयज यूनियन की चतुर्थ मंडल की पीएनएम मीटिंग में पारित हुए कई महत्त्वपूर्ण निर्णय

रेलवे का तोहफा: आईआरसीटीसी दे रहा है वैष्‍णो देवी दर्शन का मौका

बर्धमान रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा, पानी की टंकी ढही, तीन लोगों की मौत, 27 लोग घायल

रेलवे राष्ट्रीय पुरस्कार: लेखा एवं वित्त प्रबंधन शील्ड पश्चिम मध्य रेल को घोषित, WCR के दो हीरोज होंगे अति विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार से सम्मानित