एमपी: कांग्रेस विधायक का बेटा गिरफ्तार, पत्नी को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप..!

एमपी: कांग्रेस विधायक का बेटा गिरफ्तार, पत्नी को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप..!

प्रेषित समय :19:31:07 PM / Mon, Dec 18th, 2023
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

पलपल संवाददाता, छिंदवाड़ा. एमपी के छिंदवाड़ा स्थित परासिया में कांग्रेस विधायक सोहनलाल बाल्मीक के बेटे आदित्य को आज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आदित्य पर पत्नी मोनिका को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप है. पिछले दिनों मोनिका की बहन रितिका ने भी जीजा आदित्य पर प्रताडऩा का आरोप लगाया था. यहां तक कि परिजनों ने चांदामेटा थाना में शिकायत भी की थी.

बताया गया है कि परासिया विधायक सोहनलाल के बेटे आदित्य की शादी करीब दो साल पहले इटारसी निवासी मोनिका से हुई थी. 14 नवम्बर को पूर्वान्ह 11 बजे के लगभग मोनिका ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मोनिका द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या किए जाने की खबर भी उस वक्त पता चली जब आदित्य टिफिन लेने के लिए घर आया, देखा कि कमरे का दरवाजा बंद है, भाई की मदद से दरवाजा तोड़ा तो देखा कि मोनिका फांसी के फंदे पर झूल रही है. मोनिका की मौत की खबर मिलते ही मायके से बहन सहित अन्य परिजन भी पहुंच गए. मोनिका की बहन रितिका ने कहा कि मोनिका पिछले कुछ दिनों से मायके इटारसी में थी. जीजा आदित्य ने उसे फोन करके कहा कि पापा सोहन वाल्मीकि विधायक बन गए हैं इसलिए तुम भी बधाई देने आ जाओ. मोनिका अपनी मां के साथ परासिया पहुंच गई. बेटी मोनिका को छोड़कर मां वापस इटारसी पहुंची तो मोनिका का फोन आया कि पति आदित्य द्वारा मारपीट की जा रही है. मारपीट की बात सुनकर जब मां वापस परासिया पहुंची तो पता चला कि मोनिका की मौत हो गई है. पुलिस द्वारा मोनिका की बहन व अन्य परिजनों द्वारा लगाए गए आरोपों की जांच में जुटी हुई है. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

एमपी से विकसित भारत संकल्प यात्रा शुरु, पीएम मोदी ने वर्चुअली हरी झंडी दिखाई, कहा जहां दूसरो से उम्मीद खत्म, वहां से मोदी की गारंटी शुरु

एमपी में फिर होगी बारिश, 23-24 दिसम्बर गिर सकता पानी..!

एमपी के नरसिंहपुर में दिनदहाड़े लड़की की हत्या, सामने से सिर में मारी गोली, इश्क में बन बैठा हत्यारा

एमपी के नए मुख्यमंत्री होंगे मोहन यादव

एमपी: कटनी-सतना के बीच चलती ट्रेन में महिला से रेप, आरोपी ने बोगी से बाहर फेंककर गेट बंद किया, दरवाजा तोड़कर गिरफ्तार

एमपी में विधानसभा चुनाव में मिली हार पर कांग्रेस का आत्ममंथन, जबलपुर से दो प्रदेश महामंत्रियों का इस्तीफा