JABALPUR: नार्वे से आई वृद्ध महिला निकली कोरोना पाजिटिव, स्वास्थ्य विभाग में हड़कम्प..!

JABALPUR: नार्वे से आई वृद्ध महिला निकली कोरोना पाजिटिव, स्वास्थ्य विभाग में हड़कम्प..!

प्रेषित समय :16:11:19 PM / Wed, Dec 20th, 2023
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर में स्वास्थ्य विभाग में उस वक्त हड़कम्प मच गया. जब नार्वे से लौटी वृद्ध महिला की रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव आई है. कोरोना के लक्षण होने पर नार्वे से आई महिला का नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कालेज अस्पताल में वायरोलॉजी लैब में जांच के लिए सेम्पल भेजा गया था.

बताया गया है कि नार्वे से लौटी 69 वर्षीय वृद्ध महिला ने स्वास्थ्य बिगडऩे पर डाक्टर की सलाह पर टेस्ट कराया. मेडिकल कालेज के वायरोलॉजी लैब में किए गए टेस्ट में वृद्ध की रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव आई. कृद्धा की रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव आने की खबर से स्वास्थ्य विभाग में हड़कम्प मच गया. स्वास्थ्य विभाग की परेशानी उस वक्त और ज्यादा बढ़ गई जब वृद्धा द्वारा लिखाए गए पते पर टीम पहंची तो पता गलत निकला. वृद्धा का मोबाइल फोन भी स्विच ऑफ बता रहा है. जबलपुर में महिला कहां रुकी है परिवार में और कितने सदस्य है अभी तक कोई भी जानकारी सामने नहीं आ पाई है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा महिला की तलाश की जा रही है ताकि उन्हे आईसोलेट कर उपचार किया जाए. मामले को स्वास्थ्य विभाग ने गंभीरता से लेते हुए सेम्पल लेना शुरु कर दिए है. हालाकि जबलपुर में अभी तक कोरोना संक्रमण से पीडि़त कोई भी मरीज भरती नहीं है, स्वास्थ्य विभाग ने भी सतर्कता बरता शुरु कर दिया है. डाक्टरों का कहना है कि यदि कोई भी लक्षण नजर आते है तत्काल जांच कराकर इलाज कराए. गौरतलब है कि केरल में कोरोना के पाजिटिव मरीज मिलने के बाद देश के सभी राज्यों सहित मध्यप्रदेश में अलर्ट जारी कर दिया गया है.  

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर : पमरे के पीसीसीएम ने किया मदन महल एवं कछपुरा में सुविधाओं का औचक निरीक्षण

जबलपुर : डीआरयूसीसी की बैठक में रीवा-मुंबई डेली, इन स्टेशनों पर ट्रेनों के हाल्ट की उठी मांग

बनारस-कन्याकुमारी के बीच काशी तमिल-संगम नई ट्रेन का ऐलान: गोंदिया, बालाघाट, नैनपुर, जबलपुर होकर चलेगी

एमपी में विधानसभा चुनाव में मिली हार पर कांग्रेस का आत्ममंथन, जबलपुर से दो प्रदेश महामंत्रियों का इस्तीफा