WCREU के अधिवेशन में जबलपुर में हजारों रेल कर्मचारियों का हो रहा जमावड़ा, होगा स्टाफ समस्याओं पर मंथन

WCREU के अधिवेशन में जबलपुर में हजारों रेल कर्मचारियों का हो रहा जमावड़ा, होगा स्टाफ समस्याओं पर मंथन

प्रेषित समय :20:04:18 PM / Wed, Dec 20th, 2023
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

जबलपुर. पश्चिम मध्य रेलवे मुख्यालय जबलपुर में आगामी 22 व 23 दिसम्बर को हजारों रेल कर्मचारियों का जमावड़ा होने जा रहा है. वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन (डबलूसीआरईयू) के वार्षिक अधिवेशन में दो दिनों तक रेल कर्मचारियों की समस्याओं पर विचार मंथन होगा. साथ ही एनपीएस हटाकर ओपीएस लागू करने की मांग पर आर-पार के आंदोलन की रूपरेखा भी तय होगी. इस आयोजन में एआईआरएफ का शीर्ष नेतृत्व भी संस्कारधानी जबलपुर पहुंच रहा है.

इस संबंध में डबलूसीआरईयू के मंडल सचिव काम. रोमेश मिश्रा ने बताया कि डबलूसीआरईयू का 21वां वार्षिक अधिवेशन (एजीएम) पमरे के महामंत्री काम. मुकेश गालव के नेतृत्व व मार्गदर्शन में आगामी 22 व 23 दिसम्बर को जबलपुर में आयोजित किया गया है. जिसमें पमरे के तीनों रेल मंडलों जबलपुर, भोपाल व कोटा के अलावा कोटा व भोपाल वर्कशाप के हजारों रेल कर्मचारी भाग लेंगे. इस अधिवेशन को सफल बनाने के लिए यूनियन के सैकड़ों कार्यकर्ता व पदाधिकारी लगातार लगे हुए हैं, ताकि इस अधिवेशन को ऐतिहासिक बनाया जा सके.

एआईआरएफ के शीर्ष नेतृत्व जबलपुर आ रहा

इस दो दिनी अधिवेशन के संबंध में यूनियन महामंत्री काम. मुकेश गालव के मुताबिक  आगामी 22 दिसम्बर शुक्रवार को अधिवेशन का उद्घाटन होगा, उद्घाटन आल इंडिया रेलवेमेंस फेडरेशन (एआईआरएफ) के महामंत्री कामरेड शिवगोपाल मिश्रा करेंगे. मुख्य अतिथि पश्चिम मध्य रेलवे की महाप्रबंधक श्रीमती शोभना बंदोपाध्याय होंगी, जबकि मुख्य वक्ता एआईआरएफ के कार्यकारी अध्यक्ष का. जेआर भोंसले होंगे. 22 दिसम्बर को ही कर्मचारियों की एक विशाल रैली दोपहर 2 बजे से निकाली जायेगी, जो प्लेटफार्म नंबर 1 के सामने से प्रारंभ होकर, विभिन्न मार्गों से होती हुई रेलवे स्टेडियम पहुंचेगी. अधिवेशन का खुला सत्र 22 दिसम्बर को सायं 4 बजे से रेलवे स्टेडियम में प्रारंभ होगा. इसके अलावा प्रतिनिधि सत्र 23 दिसंबर शनिवार को प्रात: 10 बजे से उत्सव सामुदायिक भवन मदन महल स्टेशन के समीप होगा.

रेलवे क्षेत्र लाल झंडों से सजा

तीनों रेल मंडलों के अलावा देश के रेलवे के तमाम शीर्ष नेता के संस्कारधानी जबलपुर पहुंचने के पूर्व यूनियन मंडल अध्यक्ष काम. बीएन शुक्ला, मंडल सचिव काम रोमेश मिश्रा,  जरनैल सिंह, समीर शर्मा, ओपी सिंह, जित्तू वर्मा, अजय गोस्वामी सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं-पदाधिकारियों ने पूरे रेल क्षेत्र को लाल झंडों से सजा दिया है. रेलवे स्टेशन के अंदर हो या फिर बाहर, पमरे महाप्रबंधक कार्यालय डीआरएम कार्यालय सहित तमाम कार्यालयों, परिसरों में लाल झंडे लगाए गये हैं. पूरा इलाका लाल-लाल लहरा रहा है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

Rail News: जबलपुर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को सुलभ होगी सफर की आवश्यक सामग्रियां, शॉप का हुआ उद्घाटन

क्रिसमस और नववर्ष के मौके पर रेलवे चलाएगा नई दिल्ली से कटरा तक दो स्पेशल ट्रेनें

रेलवे वार्षिक राष्ट्रीय पुरस्कार समारोह- रेलमंत्री ने WCR GM को लेखा एवं वित्त प्रबंधन की शील्ड देकर सम्मानित किया

रेलवे-पुलिस में नौकरी दिलवाने के नाम पर 16 लाख की ठगी, फर्जी नियुक्ति पत्र, 2 महीने की ट्रेनिंग भी करवा दी

वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे एम्प्लॉयज यूनियन की चतुर्थ मंडल की पीएनएम मीटिंग में पारित हुए कई महत्त्वपूर्ण निर्णय