पलपल संवाददाता, रायपुर. छत्तीसगढ़ में भाजपा का नया प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह को बनाया गया है. अब तक यह जिम्मेदारी अरुण साव के पास थी, लेकिन उनके डिप्टी सीएम बनने के बाद किरण सिंह को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है. किरण सिंह देव बस्तर के जगदलपुर से विधायक हैं.
छत्तीसगढ़ में भाजपा की नई सरकार में अरुण साव को उप मुख्यमंत्री बनाए जाने के बाद से ही प्रदेश संगठन में फेरबदल की चर्चाएं जोरों पर थी. लेकिन यह फेरबदल मंत्रीमंडल के गठन के पहले ही हो गया है. अब ऐसा माना जा रहा है कि प्रदेश में 3 महामंत्री भी जल्द बदले जाएगें. गौरतलब है कि किरण सिंह देव सामान्य वर्ग से आते हैं. इससे पहले आदिवासी व ओबीसी को अध्यक्ष के रूप में मौका दिया गया. आदिवासी अध्यक्ष के रूप में नंदकुमार साय, विष्णुदेव साय के अलावा विक्रम उसेंडी रह चुके हैं. वहीं ओबीसी वर्ग से धरमलाल कौशिक व अरुण साव प्रदेश अध्यक्ष रहे हैं. इससे पहले सामान्य वर्ग से डॉ रमन सिंह भाजपा प्रदेश अध्यक्ष रह चुके हैं. 61 साल के किरण सिंह देव जगदलपुर से चुनाव जीते हैं. इससे पहले वे जगदलपुर के ही महापौर भी रहे हैं. पेशे से अधिवक्ता किरण सिंह देव ने जनता युवा मोर्चा से राजनीति की शुरुआत की थी.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र बॉर्डर पर मुठभेड़ में 2 नक्सली ढेर, ब्लास्ट में शामिल डिप्टी कमांडर भी मारा गया
छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने किया आईईडी ब्लास्ट, बीएसएफ का जवान शहीद, गश्त पर निकली थी टीम
छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री होंगे विष्णुदेव साय, भाजपा विधायक दल की बैठक में फैसला
छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री होंगे विष्णुदेव साय, भाजपा विधायक दल की बैठक में फैसला
छत्तीसगढ़ के बाद राजस्थान के सीएम का होगा ऐलान, राजनाथ सिंह 12 दिसम्बर को करेगे विधायकों के साथ बैठक