जबलपुर से दमोह जा रही बस के कंडक्टर की भारी वाहन के कुलचने से मौत, बस में आई खराबी चेक करते वक्त हादसा

जबलपुर से दमोह जा रही बस के कंडक्टर की भारी वाहन के कुलचने से मौत, बस में आई खराबी चेक करते वक्त हादसा

प्रेषित समय :18:18:10 PM / Sun, Dec 24th, 2023
Reporter :
Whatsapp Channel

पलपल संवाददाता, जबलपुर/दमोह. एमपी के जबलपुर से सवारिया लेकर दमोह के ग्राम ककरहटी जा रही बस के कंडक्टर जितेन्द्र महाराज को पीछे से आए भारी वाहन ने उस वक्त कुचल दिया. जब वह गैसाबाद के समीप बस में आई खराबी चेक करने के लिए क्लीनर के साथ नीचे उतरा था. हादसे में क्लीनर को भी चोट आई है, हादसे को देख बस में सवार यात्रियों में चीख पुकार मच गई.

इस संबंध में पुलिस अधिकारियों ने बताया कि  जबलपुर से यात्रियों को लेकर बस दमोह के लिए निकली. गैसाबाद के समीप बस के अगले चके में कुछ खराबी आ गई. जिसके चलते कंडक्टर जितेन्द्र महाराज व क्लीनर राज सेन उतरकर चका की जांच करने लगे. इस दौरान सामने आए भारी वाहन ने टक्कर मार दी, वाहन की टक्कर लगते ही दोनों सामने की ओर उछलकर गिरे, जिसमें कंडक्टर जितेन्द्र को भारी वाहन कुचलते हुए निकल गया. हादसे में जितेन्द्र के शरीर पर गंभीर चोटें आने के कारण मौके पर ही मौत हो गई. वहीं क्लीनर राज को चोट आई. दुर्घटना होते देख बस में बैठी सवारियों में चीख पुकार मच गई. खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए, जिन्होने घायल क्लीनर को उपचार के लिए शासकीय अस्पताल पहुंचाया. पुलिस ने पूछताछ के बाद भारी वाहन के चालक की सरगर्मी से तलाश शुरु कर दी है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

MP में 10 पुलिस जोन में अब एडीजी स्तर के अधिकारियों को बनाया गया पर्यवेक्षक, जबलपुर में कार्याे की समीक्षा करेगें चंचल शेखर

एमपी में 10 पुलिस जोन के आईजी बदले गए, जबलपुर भेजे गए चंचल शेखर

जबलपुर में फंसे फ्रांसीसी नागरिक, रेलवे की मदद से गदगद हुए, ट्रेनों में भीड़ से थे परेशान

जबलपुर: भंडारे का भोजन बनाते समय खौलती हुई कढ़ाई में गिरा युवक, हालत गंभीर

जबलपुर रेल मंडल राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक सम्पन्न, राजभाषा पत्रिका प्रगति पथ का विमोचन