जबलपुर. विश्व प्रसिद्ध भेड़ाघाट और धुआंधार घूमने जबलपुर आए फ्रांस के ब्राइले टिफैन एवं रिवीर पिचओल्ट को दो दिन से ट्रेन में वेटिंग टिकट मिलने पर वे बहुत परेशान थे. रेलों में चल रही भीड़भाड़ और आरक्षित टिकट न मिलने के कारण वे सोच रहे थे कि कोई मदद कर दे, इसकी जानकारी जैसे ही रेलवे के वाणिज्य विभाग के आरक्षण केंद्र के स्टाफ को मिली तो इस पर आरक्षण पर्यवेक्षक सुशील कांत वर्मा ने रेलवे के अधिकारियों को परदेशियों फ्रांसीसियों की परेशानी से अवगत कराकर उन्हें ट्रेन न. 22184 में इमरजेंसी कोटा आवंटित कराने में उनकी मदद की. कंफर्म टिकट मिलने पर फ्रांसीसियों यात्रियों ने जबलपुर रेल मंडल के वाणिज्य परिवार को धन्यवाद दिया.
ब्राइले टिफैन के द्वारा बोले गए शब्द
जबलपुर रेलवे स्टेशन के रिजर्वेशन स्टाफ के काम से हम बहुत खुश हैं, उन्होंने हमारे लिए जबलपुर से मुंबई जाने के लिए दो बर्थ का प्रबंध किया, रेलवे स्टाफ बहुत अच्छा और मददगार भी है, हम सभी आरक्षण स्टाफ और रेल अधिकारियों को धन्यवाद देते हैं.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर रेल मंडल राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक सम्पन्न, राजभाषा पत्रिका प्रगति पथ का विमोचन
WCREU एजीएम: हजारों रेल कर्मचारियों ने जबलपुर में निकाली रैली, एनपीएस हटाओ, ओपीएस लाओ के लगाये नारे
जबलपुर में कोरोना के बाद अब स्वाइन फ्लू की मरीज मिली, एच-1, एन-1 पीड़ित महिला मेडिकल में भर्ती
Railway: जबलपुर-इंदौर ओवरनाइट एक्सप्रेस आगामी 26 दिसंबर से 2 दिन के लिए निरस्त रहेगी