जबलपुर. घटना के बाद आनन-फानन में युवक कों स्थानीय लोग जिला अस्पताल और फिर मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे. जहां उसका इलाज जारी है. इस मामले में हनुमान ताल थाना प्रभारी ने बताया कि खेर माई मंदिर में भंडारा चल रहा था. बीती रात लगभग 1:30 बजे कढ़ाई में से पुरी निकालते वक्त हनुमान ताल निवासी 26 वर्षीय अभय वर्मा नामक युवक कढ़ाई के पास खड़े होकर आग तापने लगा. इसी दौरान उसका पैर फिसला और वह खोलती हुई कढ़ाई में जा गिरा.
60 प्रतिशत हिस्सा जला
घटना के बाद स्थानीय लोगों द्वारा 108 एंबुलेंस की मदद से युवक को मेडिकल अस्पताल भिजवाया गया. जहां उसका इलाज जारी है. बताया जा रहा है कि इस हादसे में युवक का 60 प्रतिशत शरीर का हिस्सा जल चुका है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-WCREU एजीएम: हजारों रेल कर्मचारियों ने जबलपुर में निकाली रैली, एनपीएस हटाओ, ओपीएस लाओ के लगाये नारे
जबलपुर में कोरोना के बाद अब स्वाइन फ्लू की मरीज मिली, एच-1, एन-1 पीड़ित महिला मेडिकल में भर्ती
Railway: जबलपुर-इंदौर ओवरनाइट एक्सप्रेस आगामी 26 दिसंबर से 2 दिन के लिए निरस्त रहेगी
कन्याकुमारी से बनारस के लिए जबलपुर होकर काशी-तमिल संगमम नई ट्रेन शुरू, जगह जगह स्वागत