जबलपुर रेल मंडल राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक सम्पन्न, राजभाषा पत्रिका प्रगति पथ का विमोचन

जबलपुर रेल मंडल राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक सम्पन्न, राजभाषा पत्रिका प्रगति पथ का विमोचन

प्रेषित समय :19:32:53 PM / Fri, Dec 22nd, 2023
Reporter :
Whatsapp Channel

जबलपुर. पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर मंडल में एडीआरएम ने दिया पत्राचार में शतप्रतिशत अनुपालन पर जोर. अपर मंडल रेल प्रबंधक (प्रशासन एवं सामान्य) एवं अपर मुख्य राजभाषा अधिकारी प्रदीप कुमार की अध्यक्षता में मंडल राजभाषा कार्यान्वयन समिति की 184 वीं बैठक डीआरएम ऑफिस के सभाकक्ष में संपन्न हुई. इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक (ए एंड जी) प्रदीप कुमार  ने मंडल की राजभाषा गृह पत्रिका प्रगति पथ के अंक-16 का विमोचन किया.

अपर मंडल रेल प्रबंधक (ए एंड जी) प्रदीप कुमार ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि हमने हाल ही में राजभाषा मास-2023 मनाया, जिसके दौरान विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई तथा समापन कार्यक्रम पर वर्ष के दौरान अधिकाधिक व प्रशंसनीय रूप से कार्य करने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों को साथ ही विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया एवं हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया.

उन्होंने कहा कि सभी बोर्ड, पट्टिकाएं, आदि मूल रूप से हिंदी में ही लगाना सुनिश्चित किया जाए. धारा 3(3) का शतप्रतिशत अनुपालन किया जाए. हिंदी पत्रों का उत्तर अनिवार्य रूप से हिंदी में दिया जाए. चूंकि हमारे मंडल का संपूर्ण कार्यक्षेत्र क क्षेत्र में आता है अत: यथासंभव अंग्रेजी पत्रों के उत्तर भी शत-प्रतिशत हिंदी में दिए जाएं. अधिकाधिक डिक्टेशन हिंदी में दिए जाएं.

इस कार्यक्रम में सीनियर डीसीएम राजेश शर्मा, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर (कोचिंग) मनीष कुमार पटेल, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ निर्मला गुप्ता, शबाना अली खान, दीप्ति शर्मा एवं अन्य अधिकारी, कर्मचारी भी उपस्थित थे.

उक्त बैठक का संचालन राजभाषा अधिकारी एवं सहायक कार्मिक अधिकारी (यातायात), पंकज कुमार सिन्हा ने किया. कार्यक्रम के अंत में राजभाषा अधिकारी व सहायक कार्मिक अधिकारी पंकज कुमार सिन्हा द्वारा सभी का आभार प्रदर्शन व धन्यवाद ज्ञापन किया गया.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर में कोरोना के बाद अब स्वाइन फ्लू की मरीज मिली, एच-1, एन-1 पीड़ित महिला मेडिकल में भर्ती

WCREU के अधिवेशन में जबलपुर में हजारों रेल कर्मचारियों का हो रहा जमावड़ा, होगा स्टाफ समस्याओं पर मंथन

Railway: जबलपुर-इंदौर ओवरनाइट एक्सप्रेस आगामी 26 दिसंबर से 2 दिन के लिए निरस्त रहेगी

Rail News: जबलपुर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को सुलभ होगी सफर की आवश्यक सामग्रियां, शॉप का हुआ उद्घाटन

कन्याकुमारी से बनारस के लिए जबलपुर होकर काशी-तमिल संगमम नई ट्रेन शुरू, जगह जगह स्वागत