Rail News: सिकंदराबाद मंडल में नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य के चलते कई गाडिय़ां रद्द, यहां देखेें लिस्ट

Rail News: सिकंदराबाद मंडल में नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य के चलते कई गाडिय़ां रद्द, यहां देखेें लिस्ट

प्रेषित समय :19:06:59 PM / Sun, Dec 24th, 2023
Reporter :
Whatsapp Channel

जबलपुर. दक्षिण मध्य रेलवे, सिकन्दरबाद मण्डल के हसनपर्ती रोड-उप्पल स्टेशन के मध्य नई तीसरी ब्रोडगेज रेल लाइन चालू करने के सम्बंध में प्री नॉन/नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य के लिए पॉवर एवं ट्रैफिक ब्लॉक लिए जाने के कारण इस मार्ग से होकर गुजरने वाली कुछ गाडिय़ों को निरस्त करने का निर्णय लिया गया है. इस दौरान पमरे से गुजरने वाली कुछ रेलगाडिय़ां निरस्त रहेगी, जो इस प्रकार हैं.

निरस्त की जाने वाली रेलगाडिय़ां

1) गाड़ी संख्या 12521 बरौनी-एर्नाकुलम एक्सप्रेस दिनांक 01.01.2024 एवं 08.01.2024 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी.
2) गाड़ी संख्या 12522 एर्नाकुलम-बरौनी एक्सप्रेस दिनांक 05.01.2024 एवं 12.01.2024 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी.
3) गाड़ी संख्या 22353 पटना-एसएमविटी बेंगलुरु एक्सप्रेस दिनांक 04.01.2024 एवं 11.01.2024 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी.
4) गाड़ी संख्या 22354 एसएमविटी बेंगलुरु - पटना एक्सप्रेस दिनांक 07.01.2024 एवं 14.01.2024 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी.
5) गाड़ी संख्या 07419 सिकंदराबाद-दानापुर एक्सप्रेस स्पेशल दिनांक 30.12.2023, 06.01.2024 एवं 13.01.2024 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी.
6)गाड़ी संख्या 07420 दानापुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस स्पेशल दिनांक 01.01.2024, 08.01.2024 एवं 15.01.2024 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी.
7) गाड़ी संख्या 07007 सिकंदराबाद-रक्सौल एक्सप्रेस स्पेशल दिनांक 03.01.2024 एवं 10.01.2024 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी.
8) गाड़ी संख्या 07008 रक्सौल-सिकंदराबाद एक्सप्रेस स्पेशल दिनांक 05.01.2024 एवं 12.01.2024 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी.
9) गाड़ी संख्या 03225 दानापुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस स्पेशल दिनांक 04.01.2024 एवं 11.01.2024 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी.
10) गाड़ी संख्या 03226 सिकंदराबाद-दानापुर एक्सप्रेस स्पेशल दिनांक 07.01.2024 एवं 14.01.2024 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी.
11) गाड़ी संख्या 03241 दानापुर- एसएमविटी बेंगलुरु एक्सप्रेस स्पेशल दिनांक 05.01.2024 एवं 12.01.2024 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी.
12) गाड़ी संख्या 03242 एसएमविटी बेंगलुरु - दानापुर एक्सप्रेस स्पेशल दिनांक 07.01.2024 एवं 14.01.2024 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी.
13) गाड़ी संख्या 03245 दानापुर-एसएमविटी बेंगलुरु एक्सप्रेस स्पेशल दिनांक 03.01.2024 एवं 10.01.2024 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी.
14) गाड़ी संख्या 03246 एसएमविटी बेंगलुरु - दानापुर एक्सप्रेस स्पेशल दिनांक 05.01.2024 एवं 12.01.2024 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी.
15) गाड़ी संख्या 03247 दानापुर-एसएमविटी बेंगलुरु एक्सप्रेस स्पेशल दिनांक 04.01.2024 एवं 11.01.2024 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी.
16) गाड़ी संख्या 03248 एसएमविटी बेंगलुरु - दानापुर एक्सप्रेस स्पेशल दिनांक 06.01.2024 एवं 13.01.2024 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी.
17) गाड़ी संख्या 03251 दानापुर-एसएमविटी बेंगलुरु एक्सप्रेस स्पेशल दिनांक 31.12.2023, 01.01.2024, 07.01.2024 एवं 08.01.2024 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी.
18) गाड़ी संख्या 03252 एसएमविटी बेंगलुरु-दानापुर एक्सप्रेस स्पेशल दिनांक 02.01.2024, 03.01.2024, 09.01.2024 एवं 10.01.2024 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर में फंसे फ्रांसीसी नागरिक, रेलवे की मदद से गदगद हुए, ट्रेनों में भीड़ से थे परेशान

WCR जीएम ने सतना-पन्ना नई रेललाइन परियोजना के कार्यो व सतना रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास कार्यों का किया निरीक्षण, दिये निर्देश

Rail News: जबलपुर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को सुलभ होगी सफर की आवश्यक सामग्रियां, शॉप का हुआ उद्घाटन

क्रिसमस और नववर्ष के मौके पर रेलवे चलाएगा नई दिल्ली से कटरा तक दो स्पेशल ट्रेनें

रेलवे वार्षिक राष्ट्रीय पुरस्कार समारोह- रेलमंत्री ने WCR GM को लेखा एवं वित्त प्रबंधन की शील्ड देकर सम्मानित किया