WCREU के जबलपुर में ऐतिहासिक एजीएम की सफलता पर यूनियन ने जताया आभार

WCREU के जबलपुर में ऐतिहासिक एजीएम की सफलता पर यूनियन ने जताया आभार

प्रेषित समय :17:21:53 PM / Sun, Dec 24th, 2023
Reporter :
Whatsapp Channel

जबलपुर. पश्चिम मध्य रेलवे मुख्यालय जबलपुर में 22 व 23 दिसम्बर को आयोजित डबलूसीआरईयू का 21वां वार्षिक अधिवेशन काफी सफल रहा. इस सफलता को यूनियन के पदाधिकारियों ने रेल कर्मचारियों का यूनियन के प्रति विश्वास को बताया है.

उल्लेखनीय है कि दो दिनों (22 व 23 दिसंबर) को जबलपुर में हजारों रेल कर्मचारी डबलूसीआरईयू के अधिवेशन में जमा हुए. जिन्होंने लगातार दो दिनों तक अपनी मांगों के समर्थन में विचार-विमर्श करते हुए यूनियन लीडरशिप पर अपना विश्वास जताते हुए समर्थन प्रदर्शित किया. यह अधिवेशन यूनियन महामंत्री कामरेड मुकेश गालव के नेतृत्व में जबलपुर मंडल के अध्यक्ष का. बीएन शुक्ला, मंडल सचिव का. रोमेश मिश्रा द्वारा अपनी पूरी टीम के साथ पिछले कई दिनों से दिन-रात मेहनत करके सफल बनाया, उसकी  तीनों रेल मंडलों जबलपुर, भोपाल व कोटा से आये हजारों रेल कर्मचारियों ने भी मुक्त कंठ से सराहना की.

यूनियन ने जताया आभार

यूनियन के मंडल सचिव काम. रोमेश मिश्रा ने डबलूसीआरईयू के 21वें जोनल अधिवेशन को सफल बनाने में प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से अपना अमूल्य सहयोग देने वाले जबलपुर मंडल की प्रत्येक शाखा के सचिव/अध्यक्ष समस्त पदाधिकारी गण यूथ विंग महिला विंग सदस्यों का ह्रदय से आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि आप सभी ने इस अधिवेशन में दिन रात बिना समय की परवाह किये इस कपकपाती ठंड में जो परिश्रम किया, उसी का परिणाम है कि ये अधिवेशन ऐतिहासिक रहा आगे भी आप सभी का इसी प्रकार सहयोग मिलता रहे यही अपेक्षा जताई है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर में फंसे फ्रांसीसी नागरिक, रेलवे की मदद से गदगद हुए, ट्रेनों में भीड़ से थे परेशान

WCR जीएम ने सतना-पन्ना नई रेललाइन परियोजना के कार्यो व सतना रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास कार्यों का किया निरीक्षण, दिये निर्देश

Rail News: जबलपुर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को सुलभ होगी सफर की आवश्यक सामग्रियां, शॉप का हुआ उद्घाटन

क्रिसमस और नववर्ष के मौके पर रेलवे चलाएगा नई दिल्ली से कटरा तक दो स्पेशल ट्रेनें

रेलवे वार्षिक राष्ट्रीय पुरस्कार समारोह- रेलमंत्री ने WCR GM को लेखा एवं वित्त प्रबंधन की शील्ड देकर सम्मानित किया