महाराष्ट्र में भी कोविड के नए वेरिएंट ने बढ़ाई चिंता, लगातार बढ़ रहे नये मरीज

महाराष्ट्र में भी कोविड के नए वेरिएंट ने बढ़ाई चिंता, लगातार बढ़ रहे नये मरीज

प्रेषित समय :14:29:20 PM / Mon, Dec 25th, 2023
Reporter :
Whatsapp Channel

मुंबई. कर्नाटक के बाद अब महाराष्ट्र में भी कोरोना तेजी से फैलने लगा है. जानकारी के अनुसार, ठाणे में नए वेरिएंट के पांच मरीज मिले हैं. ठाणे नगर निगम क्षेत्र में पाए गए नए वैरिएंट के पांच मरीजों में चार पुरुष और एक महिला शामिल हैं. इस पांचवें व्यक्ति की हालत स्थिर होने के कारण इन्हें होम आइसोलेशन में रखा गया है. इसके साथ ही अब ठाणे में नए वेरिएंट के मरीजों की संख्या बढ़कर छह हो गई है.

वहीं मरीजों की बढ़ती संख्या के कारण ठाणे नगर निगम अलर्ट मोड पर है और प्रशासन की ओर से साफ कर दिया गया है कि अब जांच बढ़ाई जाएगी. मुंबई और ठाणे शहरों में भी नए वेरिएंट के मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. सबसे 19 साल की एक लड़की को ठाणे नगर निगम के कलवा अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इसके बाद रविवार को पांच मरीज और जुड़ गए हैं.
इन सभी को बुखार होने पर इनका कोरोना टेस्ट कराया गया था. उनके नमूने पुणे की एक प्रयोगशाला में भेजे जाने के बाद पता चला कि वे पॉज़ीटिव थे. हालांकि, नगर निगम प्रशासन के मुताबिक, उनकी हालत स्थिर होने के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है और होम आइसोलेशन में रखा गया है. बता दें, पिछले 24 घंटे में देशभर में कोरोना के 707 नए मामले सामने आ चुके है. एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 3792 हो गई है. वहीं पिछले 24 घंटे में 3 सौ 33 लोग रिकवर भी हुए हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर में कोरोना के बाद अब स्वाइन फ्लू की मरीज मिली, एच-1, एन-1 पीड़ित महिला मेडिकल में भर्ती

देश में मंडराया कोरोना का खतरा, केरल में 3 की मौत, एक्टिव केस हुए 2669

देश में कोरोना के नए वेरिएंट ने बढ़ाई टेंशन, सिर्फ 3 राज्यों में 21 केस आए सामने, केंद्र ने कहा-सतर्कता बरतें

JABALPUR: नार्वे से आई वृद्ध महिला निकली कोरोना पाजिटिव, स्वास्थ्य विभाग में हड़कम्प..!

कोरोना को लेकर बड़ी बैठक, सभी राज्यों को अलर्ट जारी

एमपी में कोरोना को लेकर अलर्ट जारी, मुख्यमंत्री मोहन यादव बोले गाइड लाइन का पालन करें