छत्तीसगढ़ के 5 लोकसभा क्षेत्रों से गुजरेगी राहुल गांधी की न्याय यात्रा, रायगढ़ से करेगी प्रवेश

छत्तीसगढ़ के 5 लोकसभा क्षेत्रों से गुजरेगी राहुल गांधी की न्याय यात्रा, रायगढ़ से करेगी प्रवेश

प्रेषित समय :15:45:04 PM / Fri, Dec 29th, 2023
Reporter :
Whatsapp Channel

रायपुर. राहुल गांधी लोकसभा चुनाव 2024 से पहले भारत न्याय यात्रा की शुरुआत करेंगे. ये यात्रा छत्तीसगढ़ की 5 लोकसभा सीट रायगढ़, जांजगीर-चांपा, बिलासपुर, कोरबा, सरगुजा होते हुए उत्तर प्रदेश के वाराणसी की ओर आगे बढ़ेगी. हालांकि यात्रा का फाइनल रोड-मैप अभी आना बाकी है. प्रदेश में यह यात्रा ओडिशा होते हुए रायगढ़ से प्रवेश करेगी.

छत्तीसगढ़ में लोकसभा की कुल 11 सीटें हैं, जिनमें से केवल 2 सीट ही कांग्रेस के पास है. पार्टी को आस है कि इस यात्रा के बाद प्रदेश में पार्टी की सीटें बढ़ सकती हैं.

छत्तीसगढ़ में राहुल की पहली यात्रा

छत्तीसगढ़ में राहुल गांधी की यह पहली यात्रा होगी. इससे पहले राहुल गांधी ने इसी साल भारत जोड़ो यात्रा की थी, लेकिन वो यात्रा मध्यप्रदेश से आगे बढ़ गई थी और छत्तीसगढ़ नहीं आई थी. इस बार यात्रा प्रदेश के 5 लोकसभा सीटों से होकर गुजरेगी.

14 जनवरी से शुरू होगी यात्रा

भारत न्याय यात्रा 14 जनवरी 2024 से मणिपुर से शुरू होकर 20 मार्च को मुंबई में खत्म होगी. इस दौरान यात्रा 14 राज्यों की 85 जिलों को कवर करेगी. राहुल गांधी बस और पैदल मिलाकर 6 हजार 200 किलोमीटर से ज्यादा की यात्रा करेंगे.

यहां से गुजरेगी यात्रा

कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल और जयराम रमेश ने बुधवार को पार्टी हेडक्वार्टर में मीडिया को बताया कि भारत जोड़ो यात्रा के बाद कांग्रेस पार्टी भारत न्याय यात्रा भी करेगी. यह मणिपुर से शुरू होकर नागालैंड, असम, मेघालय, पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान और गुजरात से होते हुए महाराष्ट्र में समाप्त होगी.

मल्लिकार्जुन खडग़े न्याय यात्रा को हरी झंडी दिखाएंगे

कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े इस यात्रा को हरी झंडी दिखाएंगे. भारत न्याय यात्रा का मकसद आर्थिक, सामाजिक और राजनीतिक न्याय है. इस यात्रा में राहुल युवाओं, महिलाओं और हाशिए पर पड़े लोगों से मुलाकात करेंगे. यात्रा के जरिए ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचा जाएगा. यात्रा में कुछ छोटे हिस्से को रुक-रुक कर पैदल भी कवर किया जाएगा.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

छत्तीसगढ़ में 12वीं की परीक्षाएं एक मार्च से, 10वीं के एग्जाम 2 मार्च से होगी

मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ में जियो का नेटवर्क नम्बर वन, ट्राई की ताजा रिपोर्ट, 4 करोड़ से ज्यादा मोबाइल व ब्राडबैंड ग्राहक

छत्तीसगढ़: झीरम घाटी कांड के मोस्ट वांटेड 19 नक्सलियों की लिस्ट जारी, सूचना देने वालों को मिलेगा इनाम

किरणसिंह बने छत्तीसगढ़ में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष, अरुण साव के डिप्टी सीएम बनने के बाद संगठन में किया गया बदलाव

छत्तीसगढ़ विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर रामविचार नेताम बने, छत्तीसगढ़ी भाषा में ली शपथ