रायपुर. विष्णुदेव सरकार में मंत्रिमंडल के विस्तार के बाद अब मंत्रियों के विभाग तय कर लिया गया है. कुछ दिनों पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से नई दिल्ली में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सहित उप मुख्यमंत्री अरुण साव व विजय शर्मा ने मुलाकात की थी. इसी बैठक में मंत्रियों के नामों पर मुहर लगी है.
इंटरनेट मीडिया में प्रसारित सूची में मुख्यमंत्री के पास के पास सामान्य प्रशासन, ऊर्जा, जनसंपर्क मंत्रालय रहेगा. वहीं डिप्टी सीएम विजय शर्मा गृह, जेल एवं पंचायत मंत्रालय की जिम्मेदारी संभालेंगे. डिप्टी सीएम अरूण साव पीडब्ल्यूडी, आरईएस और नगरीय प्रशासन की जिम्मेदारी दी गई है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-छत्तीसगढ़ में 12वीं की परीक्षाएं एक मार्च से, 10वीं के एग्जाम 2 मार्च से होगी
छत्तीसगढ़ विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर रामविचार नेताम बने, छत्तीसगढ़ी भाषा में ली शपथ