भोपाल. राज्य निर्वाचन आयोग ने जिला पंचायत अशोक नगर, खंडवा, जबलपुर एवं सीहोर के रिक्त अध्यक्ष के पद के निर्वाचन का 30 दिसंबर 2023 को निर्धारित किया था, जिसे स्थगित कर दिया है. साथ ही इन जिलों में रिक्त जिला पंचायत सदस्यों के निर्वाचन का कार्यक्रम घोषित कर दिया है.
सचिव राज्य निर्वाचन आयोग अभिषेक सिंह ने बताया कि निर्वाचन की सूचना का प्रकाशन और नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने का कार्य 30 दिसंबर 2023 को शुरू होगा. नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने की अंतिम तारीख 6 जनवरी 2024 है. नाम निर्देशन पत्रों की जांच 8 जनवरी को होगी.
अभ्यर्थिता से नाम वापस लेने की अंतिम तारीख 10 जनवरी 2024 है. मतदान 22 जनवरी को सुबह 7 से अपरान्ह 3 बजे तक होगा. मतगणना 25 जनवरी को विकासखंड मुख्यालय पर और परिणाम की घोषणा 27 जनवरी को जिला मुख्यालय पर होगी. संबंधित क्षेत्र में आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील हो गई है. जबलपुर में वार्ड 7 , अशोक नगर में वार्ड 5, सीहोर में वार्ड 8 और खंडवा में वार्ड 2 के जिला पंचायत सदस्य का निर्वाचन होना है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-Rail News : जबलपुर-अमरावती 29 दिसंबर एवं 30 दिसंबर को नहीं चलेगी, यह है कारण
जिसका सीएम ने मंच से तबादला किया उसके हाथ जबलपुर का उपार्जन?
जबलपुर-अम्बिकापुर इण्टरसिटी की समय सारणी में आंशिक संशोधन, जबलपुर स्टेशन से 15 मिनट पहले छूटेगी
MP: जबलपुर में पकड़ा गया बांग्लादेशी युवक, बनवा लिया आधार कार्ड-पेन कार्ड, 2009 में भारत आया
जबलपुर: OFK मैनेजर ने 11 साल की बच्ची को कमरे में बंद किया, घरेलू काम कराते थे, पूरे शरीर पर जख्म
मध्यप्रदेश में नए वर्ष की शुरुआता बारिश से होगी, जबलपुर, भोपाल में छाया रहा घना कोहरा..!