जबलपुर. पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर रेल मंडल में माल परिवहन हेतु रेलवे द्वारा बनाए गुडशेडों में व्यापारियों को मिलने वाली सुविधाओं तथा माल लोडिंग तथा अनलोडिंग में और अधिक सुगमता लाने जैसे उद्देश्यों को लेकर रेलवे अधिकारियों ने आज गोसलपुर, डूंडी तथा निवार स्टेशन पर रेलवे गुडशेडों का निरीक्षण किया.
पश्चिम मध्य रेलवे के प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक श्री ओम प्रकाश तथा मंडल के सीनियर डीसीएम श्री विश्व रंजन तथा अन्य अधिकारियों एवं पर्यवेक्षकों की टीम ने आज शुक्रवार को कटनी के निकट निवार स्टेशन में वर्ल्ड लेवल की तर्ज पर विकसित हो रहे गुड शेड में किए जा रहे हैं विकास कार्यों को देखा. उल्लेखनीय है कि निवार गुड शेड में बॉक्साइट, फूड ग्रेन तथा आयरन ओर की सर्वाधिक लोडिंग की जाती है. इस निरीक्षण के दौरान अधिकारी द्वय ने गोसलपुर तथा डुंडी स्टेशनों में आयरन ओर की लोडिंग के कार्य को देखा. इस अवसर पर अधिकारियों ने व्यापारियों से चर्चा करके लोडिंग कार्य को और अधिक सुविधा पूर्ण तथा सरल बनाने एवं सुविधाएं विकसित करने के प्रयासों के बारे में चर्चा की.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर में फंसे फ्रांसीसी नागरिक, रेलवे की मदद से गदगद हुए, ट्रेनों में भीड़ से थे परेशान
क्रिसमस और नववर्ष के मौके पर रेलवे चलाएगा नई दिल्ली से कटरा तक दो स्पेशल ट्रेनें