पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित बरगी रोड पर आज तेज गति से आ रहे भारी वाहन ने मोटर साइकल सवारों को टक्कर मार दी, हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं एक महिला को गंभीर रुप से चोटें आई हैं, जिसे उपचार के लिए निजी अस्पताल पहुंचाया गया. जहां पर महिला की हालत भी अत्यंत गंभीर बताई जा रही है. मौके पर पहुंची पुलिस ने पूछताछ के बाद वाहन की तलाश शुरु कर दी है.
पुलिस अधिकारियों के अनुसार ग्राम मंगेला बरगी निवासी शंकर झरिया अपने रिश्तेदार सत्येन्द्र झरिया व महिला पिंकी गोटियां के साथ मोटर साइकल से जबलपुर के लिए रवाना हुए. तीनों जब मंगेला बायपास रोड से आगे बढ़ रहे थे. इस दौरान पीछे से भारी वाहन ने टक्कर मार दी. वाहन की टक्कर लगते ही तीनों मोटर साइकल सहित सामने की ओर गिरे, जिन्हे कुचलता हुआ वाहन निकल गया. हादसे में शंकर व सत्येन्द्र झारिया की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं महिला के शरीर पर चोटें आई. राह चलते लोगों ने देखा तो रुक गए और पुलिस को खबर दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को उपचार के लिए निजी अस्पताल पहुंचाया. घटना के बाद इस रोड पर जाम के हालात निर्मित हो गए थे. पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहन को हटवाया, इसके बाद यातायात शुरु हो सका.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-Railway: पमरे के पीसीसीएम ने जबलपुर मंडल के तीन माल गोदामों का किया निरीक्षण, दिये यह निर्देश
Rail News : जबलपुर-अमरावती 29 दिसंबर एवं 30 दिसंबर को नहीं चलेगी, यह है कारण
जिसका सीएम ने मंच से तबादला किया उसके हाथ जबलपुर का उपार्जन?
जबलपुर-अम्बिकापुर इण्टरसिटी की समय सारणी में आंशिक संशोधन, जबलपुर स्टेशन से 15 मिनट पहले छूटेगी
MP: जबलपुर में पकड़ा गया बांग्लादेशी युवक, बनवा लिया आधार कार्ड-पेन कार्ड, 2009 में भारत आया