पलपल संवाददाता, सिंगरौली. एमपी के सिंगरौली में आज दो बजकर 33 बजकर मिनट पर एक बार फिर भूकम्प के झटके महसूस किए गए. अहसास होने पर लोग अपने घरों से बाहर आ गए. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.6 मापी गई है, सिंगरौली में 6 दिन में भूकम्प दूसरी बार आया है.
बताया गया है कि सिंगरौली में आज दोपहर के वक्त धरती कांपते ही लोग अपने अपने घरों से बाहर आ गए, हालांकि किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हो पाई लेकिन 6 दिन में दूसरी बार भूकम्प के झटके आने से शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र के लोगों में दहशत व्याप्त है. लोग घरों के अंदर जाने से घबरा रहे थे. हालांकि भूकम्प की तीव्रता कम होने से किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं हुआ है. इस घटना के बाद जिला प्रशासन अलर्ट मोड में है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-दिल्ली-एनसीआर में कोहरा, 134 फ्लाइटस लेट, एमपी के 6 शहरों में ओले गिरने के आसार
IMD का दिल्ली, एमपी, यूपी में कोहरे का रेड अलर्ट, 110 फ्लाइट्स लेट, गाडिय़ां टकराईं, 8 लोगों की मौत
एमपी में 10 पुलिस जोन के आईजी बदले गए, जबलपुर भेजे गए चंचल शेखर