पलपल संवाददाता, जबलपुर/भोपाल. एमपी में मोहन यादव सरकार के मंत्रीमंडल का विस्तार शुरु हो गया. आज सबसे पहले कैलाश विजयवर्गीय, प्रहलाद सिंह पटेल, राकेश सिंह, करण सिंह वर्मा, उदयप्रताप सिंह सहित 18 विधायकों ने शपथ ली. राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. इस मौके पर सीएम डॉ मोहन यादव व दोनों डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा व राजेंद्र शुक्ल राजभवन में मौजूद हैं.
बताया गया है कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने सुबह करीब सवा 9 बजे राजभवन पहुंचकर राज्यपाल मंगुभाई पटेल को उन विधायकों के नाम सौंपे. विधानसभा चुनाव का रिजल्ट 3 दिसंबर को आया था. इसके ठीक 10 दिन बाद 13 दिसंबर को सीएम डॉ मोहन यादव ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. उनके साथ जगदीश देवड़ा व राजेंद्र शुक्ल ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली थी.
कैबिनेट मंत्री की शपथ इन्होने ली-
कैलाश विजयवर्गीयए प्रहलाद सिंह पटेलए राकेश सिंहए करण सिंह वर्माए उदयप्रताप सिंह, कुंवर विजय शाह, तुलसीराम सिलावट, एंदल सिंह कंसाना, निर्मला भूरिया, गोविंद सिंह राजपूत, विश्वास सारंग, नारायण सिंह कुशवाह, नागर सिंह चौहान, चैतन्य काश्यप, इंदर सिंह परमार, राकेश शुक्ला, प्रद्युम्न सिंह तोमर ने शपथ ली. इसके अलावा संपत्तिया उईके ने अकेले शपथ ली
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-एमपी में कोरोना को लेकर अलर्ट जारी, मुख्यमंत्री मोहन यादव बोले गाइड लाइन का पालन करें
एमपी: कांग्रेस विधायक का बेटा गिरफ्तार, पत्नी को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप..!
एमपी के नरसिंहपुर में दिनदहाड़े लड़की की हत्या, सामने से सिर में मारी गोली, इश्क में बन बैठा हत्यारा