भोपाल. पश्चिम मध्य रेलवे के भोपाल मंडल में संत हिरदारामनगर से निशातपुरा तक तीसरी रेल लाइन के इंटरलॉकिंग कार्य के चलते 38 गाडिय़ों को निरस्त कर दिया गया है. जिसकी वजह से लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा. इन तारीखों को गाडिय़ां रद्द रहेंगी.
निरस्त की गई ये गाडिय़ां
1. गाड़ी संख्या 20413 वाराणसी-इंदौर एक्सप्रेस दिनांक 09.01.2024 एवं 11.01.2024 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी.
2. गाड़ी संख्या 20414 इंदौर-वाराणसी एक्सप्रेस दिनांक 10.01.2024 एवं 12.01.2024 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी.
3. गाड़ी संख्या 22467 वाराणसी-गांधीनगर एक्सप्रेस दिनांक 10.01.2024 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी.
4. गाड़ी संख्या 22468 गांधीनगर-वाराणसी एक्सप्रेस दिनांक 11.01.2024 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी.
5. गाड़ी संख्या 20415 वाराणसी-इंदौर एक्सप्रेस दिनांक 14.01.2024 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी.
6. गाड़ी संख्या 20416 इंदौर-वाराणसी एक्सप्रेस दिनांक 15.01.2024 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी.
7. गाड़ी संख्या 20973 फिरोजपुर छावनी-मण्डपम एक्सप्रेस दिनांक 13.01.2024 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी.
8. गाड़ी संख्या 20974 मण्डपम-फिरोजपुर छावनी एक्सप्रेस दिनांक 16.01.2024 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी.
9. गाड़ी संख्या 19711 जयपुर-भोपाल एक्सप्रेस दिनांक 08.01.2024 से 15.01.2024 तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी.
10. गाड़ी संख्या 19712 भोपाल-जयपुर एक्सप्रेस दिनांक 09.01.2024 से 16.01.2024 तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी.
11. गाड़ी संख्या 09716 तिरुपति-हिसार एक्सप्रेस स्पेशल दिनांक 16.01.2024 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी.
12. गाड़ी संख्या 04715 बीकानेर-साईं शिर्डी नगर एक्सप्रेस स्पेशल दिनांक 13.01.2024 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी.
13. गाड़ी संख्या 04716 साईं शिर्डी नगर- बीकानेर एक्सप्रेस स्पेशल दिनांक 14.01.2024 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी.
14. गाड़ी संख्या 09715 हिसार-तिरुपति एक्सप्रेस स्पेशल दिनांक 13.01.2024 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी.
15. गाड़ी संख्या 07115 हैदराबाद-जयपुर एक्सप्रेस स्पेशल दिनांक 12.01.2024 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी.
16. गाड़ी संख्या 07116 जयपुर - हैदराबाद एक्सप्रेस स्पेशल दिनांक 14.01.2024 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी.
17. गाड़ी संख्या 22646 कोच्चुवेली इंदौर एक्सप्रेस दिनांक 13.01.2024 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी.
18. गाड़ी संख्या 22645 इंदौर-कोच्चुवेली एक्सप्रेस दिनांक 15.01.2024 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी.
19. गाड़ी संख्या 22674 मन्नारगुड़ी- भगत की कोठी एक्सप्रेस दिनांक 08.01.2024 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी.
20. गाड़ी संख्या 22673 भगत की कोठी - मन्नारगुड़ी एक्सप्रेस दिनांक 11.01.2024 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी.
21.गाड़ी संख्या 11703 रीवा-डॉ.अम्बेडकर नगर त्रि-साप्ताहिक ट्रेन दिनाँक 09.01.2024,11.01.2024, एवं 14.01.2024 तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी.
22.गाड़ी संख्या 11704 डॉ.अम्बेडकर नगर-रीवा त्रि-साप्ताहिक ट्रेन दिनांक 10.01.2024,12.01.2024 एवं 15.04.2024 तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी.
23.गाड़ी संख्या 02134 जबलपुर-बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल दिनांक 12.01.2024 तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी.
24.गाड़ी संख्या 02133 बांद्रा टर्मिनस-जबलपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल दिनांक 13.01.2024 तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी.
25.गाड़ी संख्या 19339 दाहोद-भोपाल एक्सप्रेस दिनांक 09.01.2024,से 16.01.2024 तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी.
26.गाड़ी संख्या 19340 भोपाल-दाहोद एक्सप्रेस दिनांक 10.01.2024 से 17.01.2024 तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी.
27.गाड़ी संख्या 19343 इंदौर-सिवनी पंचवेली एक्सप्रेस दिनांक 09.01.2024 से 16.01.2024 तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी.
28.गाड़ी संख्या 19344 छिंदवाड़ा-इंदौर पंचवेली एक्सप्रेस दिनांक 10.01.2024 से 17.01.2024 तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी.
29.गाड़ी संख्या 19303 इंदौर-भोपाल एक्सप्रेस दिनांक 11.01.2024 से 15.01.2024 तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी.
30.गाड़ी संख्या 19304 भोपाल-इंदौर एक्सप्रेस दिनांक 12.01.2024 से 16.01.2024 तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी.
31.गाड़ी संख्या 09200 भोपाल-उज्जैन स्पेशल दिनांक 12.01.2024 से 16.01.2024 तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी.
32.गाड़ी संख्या 09199 उज्जैन-भोपाल स्पेशल दिनांक 12.01.2024 से 16.01.2024 तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी.
33.गाड़ी संख्या 19301 डॉ. अम्बेडकर नगर-यशवंतपुर एक्सप्रेस दिनांक 14.01.2024 तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी.
34.गाड़ी संख्या 19302 यशवंतपुर डॉ अम्बेडकर नगर एक्सप्रेस दिनांक 16.01.2024 तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी.
35.गाड़ी संख्या 09189 मुम्बई सेण्ट्रल-कटिहार स्पेशल दिनांक 13.01.2024 तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी.
36.गाड़ी संख्या 09190 कटिहार-मुम्बई सेण्ट्रल स्पेशल दिनांक 16.01.2024 तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी.
37.गाड़ी संख्या 19421 अहमदाबाद-पटना एक्सप्रेस दिनांक 14.01.2024 तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी.
38.गाड़ी संख्या 19422 पटना-अहमदाबाद एक्सप्रेस दिनांक 16.01.2024 तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी.
पीएम मोदी ने अयोध्या रेलवे स्टेशन का किया उद्घाटन, अमृत भारत-वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई
रेलवे: रानी कमलापति-अगरतला एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन की दोनों दिशाओं में संचालन अवधि बढ़ाई
जबलपुर में फंसे फ्रांसीसी नागरिक, रेलवे की मदद से गदगद हुए, ट्रेनों में भीड़ से थे परेशान