पलपल संवाददाता, जबलपुर/भोपाल. एमपी में थानों व चौकियों का एक बार फिर से सीमाकंन होगा. इस आशय के आदेश गृह विभाग ने सभी जिलों के कलेक्टर व एसपी सहित अन्य अधिकारियों को जारी किए है. जिसके चलते कलेक्टरों से कलेक्टरों से थानों और चौकियां की सीमाओं का नए सिरे से निर्धारिण कर 31 जनवरी तक रिपोर्ट मांगी है. जिसके बाद गृह विभाग नोटिफिकेशन जारी करेगा.
सीएम मोहन यादव ने इंदौर संभाग की समीक्षा बैठक में थानों व चौकियों की सीमाओं को नए सिरे से पुर्ननिर्धारण करने के आदेश जारी किए थे. उन्होने इस प्रक्रिया में स्थानीय जनप्रतिनिधियों से भी विचार विमर्श करने के लिए कहा था. सीएम के आदेश के बाद गृह विभाग ने कलेक्टरों को आदेश जारी किए है. जिसके अनुसार 31 जनवरी 2024 तक कलेक्टर समिति अपनी रिपोर्ट गृह विभाग को भेजेगी. इसके बाद 7 जनवरी 2024 को गृह विभाग नोटिफिकेशन जारी करेगा. जिसके बाद नई पुर्ननिर्धारित सीमाएं प्रभावी हो जाएगी. गौरतलब है कि आबादी, अपराध की दर व क्षेत्र को देखते हुए हर सीमाएं निर्धारित की जाती है. इससे पहले 2010 में सीमाओं का निर्धारण किया गया था. यदि जबलपुर की बात की जाए तो यहां पर कुछ थाना क्षेत्र ऐसे है जिन्हे अपने थानाक्षेत्र में जाने के लिए दूसरे थाना क्षेत्र की सीमा को पार करके जाना होता है. ऐसे में कई बाद घटना होने के बाद भी पुलिस को खबर नहीं मिलती है या फिर पुलिस समय पर मौके पर नहीं पहुंच पाती है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-Rail News: घने कोहरे ने रोकी रेल की रफ्तार, जबलपुर आने-जाने वाली संपर्क क्रांति एक्सप्रेस निरस्त
जबलपुर रेलवे स्टेशन पर टीसी और यात्री में मारपीट, यात्री के एक चांटा मारते ही गिर गया रेलकर्मी
एमपी: जबलपुर, अशोक नगर, सीहोर और खंडवा जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव स्थगित, यह कार्य होंगे
Railway: पमरे के पीसीसीएम ने जबलपुर मंडल के तीन माल गोदामों का किया निरीक्षण, दिये यह निर्देश