#मध्यप्रदेश का मंत्रिमंडल लोकसभा चुनाव 2024 पर फोकस? जातिगत समीकरण साधा, ओबीसी को सबसे ज्यादा प्रतिनिधित्व!!

#मध्यप्रदेश का मंत्रिमंडल लोकसभा चुनाव 2024 पर फोकस? जातिगत समीकरण साधा, ओबीसी को सबसे ज्यादा प्रतिनिधित्व!!

प्रेषित समय :20:39:25 PM / Mon, Dec 25th, 2023
Reporter :
Whatsapp Channel

प्रदीप द्विवेदी. मध्यप्रदेश में नए मंत्रिमंडल का गठन हो गया, बीजेपी की मोहन यादव सरकार के 28 विधायकों ने सोमवार को मंत्री पद की शपथ ली, जिनमें 18 कैबिनेट, 6 राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार और 4 राज्य मंत्री बने हैं.

इनमें पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को छोड़कर चुनाव के बाद मुख्यमंत्री बनने की सियासी चर्चाओं में शामिल ज्यादातर बड़े नेता- कैलाश विजयवर्गीय, प्रह्लाद पटेल, कैलाश सारंग, तुलसी सिलावट आदि मंत्री बने हैं.

* ये बने मंत्री....
कैबिनेट मंत्री
1- प्रद्युम्न सिंह तोमर
2- तुलसी सिलावट
3- एदल सिंह कसाना
4- नारायण सिंह कुशवाहा
5- विजय शाह
6- राकेश सिंह
7- प्रहलाद पटेल
8- कैलाश विजयवर्गीय
9- करण सिंह वर्मा
10- संपतिया उइके
11- उदय प्रताप सिंह
12- निर्मला भूरिया
13- विश्वास सारंग
14- गोविंद सिंह राजपूत
15- इंदर सिंह परमार
16- नागर सिंह चौहान
17- चैतन्य कश्यप
18- राकेश शुक्ला
राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार )
19- कृष्णा गौर
20- धर्मेंद्र लोधी
21- दिलीप जायसवाल
22- गौतम टेटवाल
23- लेखन पटेल
24- नारायण पवार
राज्यमंत्री-
25- राधा सिंह
26- प्रतिमा बागरी
27- दिलीप अहिरवार
28- नरेंद्र शिवाजी पटेल
सबसे ज्यादा ओबीसी मंत्री बने हैं.... प्रहलाद पटेल, कृष्णा गौर, एंदल सिंह कंसाना, नारायण सिंह कुशवाहा, धर्मेंद्र लोधी, नारायण पवार, इंदर सिंह परमार, नरेंद्र शिवाजी पटेल, लखन पटेल, राव उदय प्रताप, धर्मेंद्र लोधी.
सामान्य वर्ग से बने ये मंत्री.... कैलाश विजयवर्गीय, चेतन्य कश्यप, राकेश शुक्ला, हेमंत खंडेलवाल, विश्वास सारंग, राकेश सिंह, गोविंद सिंह राजपूत, प्रद्युम्न सिंह तोमर, दिलीप जायसवाल,
अनुसूचित जाति-जनजाति के मंत्री....
तुलसी सिलावट, प्रतिमा बागरी, गौतम टेटवाल, दिलीप अहिरवार, राधा सिंह, सम्पतिया उइके, विजय शाह, निर्मला भूरिया.
मध्यप्रदेश में बीजेपी के समक्ष लोकसभा चुनाव 2024 में अपनी लगभग सारी सीटें बचाने की बड़ी चुनौती है, देखना दिलचस्प होगा कि नई टीम क्या यह करिश्मा कर दिखाती है?
Dr Mohan Yadav @DrMohanYadav51
मंत्रिपरिषद के सभी साथियों को मंत्री पद की शपथ ग्रहण करने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं.
आज स्वर्णिम मध्यप्रदेश के सपने के साथ पूरा प्रदेश सामूहिकता की शक्ति से आगे बढ़ रहा है. आप सभी के सहयोग, परिश्रम तथा प्रयास से विकास तथा जनकल्याण की इस ध्येयशील यात्रा को हम नए आयाम देंगे; संकल्पों की सिद्धि कर प्रत्येक सपने को साकार करेंगे.
मुझे पूर्ण विश्वास है कि मंत्रिपरिषद के सभी साथी आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के विजन तथा मिशन को पूर्ण कर अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक विकास की पहुंच को सुगम बनाएंगे!

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ में जियो का नेटवर्क नम्बर वन, ट्राई की ताजा रिपोर्ट, 4 करोड़ से ज्यादा मोबाइल व ब्राडबैंड ग्राहक

मध्यप्रदेश में 16 विधानसभा का पहला सत्र शुरु, नरेन्द्रसिंह तोमर ने विधानसभा अध्यक्ष के लिए दाखिल किया नामाकंन, विधायकों दिलाई गई शपथ

#MadhyaPradesh क्या मध्यप्रदेश कांग्रेस में बदलाव से 2024 में फायदा होगा?

मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बने जीतू पटवारी, उमंग सिंघार को बनाया नेता प्रतिपक्ष..!

#ChiefMinister मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव! हारने वाला भी बेचैन, जीतने वाला भी बेचैन?

#ElectionResults आखिर राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री के मामले में देरी क्यों हो रही है?