नई दिल्ली. सोमालिया में एक जहाज को ही अगवा कर लिया गया है, जिस पर चालक दल के 15 भारतीय भी सवार हैं. अब इनकी खोज में भारतीय नौसेना को उतारा गया है. लेटेस्ट रिपोर्ट यह है कि नौसेना ने चालक दल के साथ कम्यूनिकेशन स्थापित कर लिया है और अगवा किए गए जहाज पर बराबर नजर बनाकर रखी जा रही है. जानकारी के अनुसार सोमालिया में जिस जहाज को हाईजैक किया गया है, उस पर लाइबेरिया का झंडा लगा था. फिलहाल जहाज पर इंडियन नेवी की निगरानी चल रही है.
आईएनएस चेन्नई को जहाज की तरफ भेजा गया
सोमालिया के तट पर जहाज हाईजैक की सूचना और भारतीय चालक दल की जानकारी मिलने के बाद भारतीय नौसेना ने आईएनएस चेन्नई युद्धपोत को जहाज की तरफ रवाना कर दिया है. फिलहाल भारतीय नौसेना ने चालक दल के साथ संचार स्थापित कर लिया और जहाज की निगरानी की जा रही है. नौसेना अपहृत विमान की गतिविधियों पर नजर रख रहा है. साथ ही दूसरी एजेंसियों की भी मदद ली जा रही है. नौसेना ने अपने बयान में कहा है कि इंटरनेशनल पार्टनर्स और मित्र देशों के भी संपर्क में हैं, ताकि इस एरिया में कमर्शियल शिप्स की सुरक्षा को सुनिश्चित किया जा सके.
सर्विलांस एयरक्राफ्ट युद्धपोत करेगा रेस्क्यू
भारतीय नौसेना की तरफ से जहाज को रेस्क्यू करने की कोशिश की जा रही है. नौसेना ने सर्विलांस एयरक्राफ्ट और युद्धपोत को रवाना किया है, जिससे अधिकारियों को इनपुट मिल रहे हैं. जानकारी के अनुसार लाइबेरिया के फ्लैग वाले शिप ने यूकेएमटीओ पोर्टल को मैसेज भेजा और बताया कि बीते 4 जनवरी 2024 को शाम 5 से 6 सशस्त्र हमलावरों ने हमला किया और शिप पर सवार हो गए. इस घटना पर भारतीय नौसेना ने भी तत्काल प्रतिक्रिया दी है. आईएनएस चेन्नई को जहाज की तरफ डायवर्ट कर दिया गया है. एक एयरक्राफ्ट लगातार जहाज के ऊपर और आसपास उड़ान भर रहा है, ताकि जल्द से जल्द शिप को रेस्क्यू कर लिया जाए.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-दिल्ली में शराब के बाद अब दवा घोटाला, भाजपा ने कहा ये ईमानदारी का नया किरदार है..!
OMG: दिल्ली मेट्रो में कपल की गंदी हरकत, जूते में कोल्ड ड्रिंक डाल दोनों ने मजे से पी
केंद्र सरकार का निर्णय: पंजाब-दिल्ली के बाद अब गणतंत्र दिवस परेड में इस राज्य की झांकी की नो एंट्री
दिल्ली-एनसीआर में कोहरा, 134 फ्लाइटस लेट, एमपी के 6 शहरों में ओले गिरने के आसार