अभिमनोज. मध्यप्रदेश के भोपाल में एक एनजीओ के अवैध हॉस्टल से एक बच्चे और 26 बच्चियों के गायब होने का आरोप है?
खबरों पर भरोसा करें तो.... इस हॉस्टल में इन बच्चियों से धर्म विशेष की प्रैक्टिस करवाई जाती थी, राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग ने जब इस छात्रावास का निरीक्षण किया तो कई चौंकाने वाली जानकारियां मिली हैं!
कागजों में वहां 68 बच्चों के रहने की एंट्री है, लेकिन.... वहां केवल 41 बच्चियां ही मिली जो मध्यप्रदेश, गुजरात, झारखंड आदि राज्यों के विभिन्न क्षेत्रों से लाई गई थी?
इसके बाद राष्ट्रीय बाल आयोग ने संज्ञान लेते हुए मुख्य सचिव वीरा राणा से सात दिन में जांच रिपोर्ट मांगी है, तो उधर, परवलिया पुलिस ने हॉस्टल संचालक और पदाधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है.
इस पर मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट किया- भोपाल के परवलिया थाना क्षेत्र में बिना अनुमति संचालित बाल गृह से 26 बालिकाओं के गायब होने का मामला मेरे संज्ञान में आया है, मामले की गंभीरता तथा संवेदनशीलता को देखते हुए सरकार से संज्ञान लेने एवं त्वरित कार्रवाई करने का आग्रह करता हूं.
बेटियों के खिलाफ ऐसे किसी भी मामले को जाति, धर्म, राजनीति के नजरिए से कब तक देखते रहेंगे?
ऐसे मामले में आरोप-प्रत्यारोप के बजाए सब को मिलकर सख्त कार्रवाई के लिए आवाज उठानी चाहिए
स्थानीय लोगों के हवाले से खबरें यह भी हैं कि.... क़रीब 4-5 साल से यहां पर ये हॉस्टल संचालित किया जा रहा है, जिसके अंदर किसी को आने-जाने की इजाज़त नहीं थी.
इतना ही नहीं, हॉस्टल में रहनेवाली बच्चियों को कभी-कभार ही बाहर लेकर जाया जाता था, तो रात में अक्सर आनेवाली गाड़ियां भी सवालिया निशान बनी हैं?
इस मामले में सख्त-से-सख्त कार्रवाई होनी चाहिए, वरना.... बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, केवल नारा बन कर ही रह जाएगा!
https://twitter.com/ChouhanShivraj/status/1743544256210534712
#Elections2024 मध्यप्रदेश में बीजेपी के लिए करीब एक दर्जन सीटें बचाने की बड़ी चुनौती?
मध्यप्रदेश में नए वर्ष की शुरुआता बारिश से होगी, जबलपुर, भोपाल में छाया रहा घना कोहरा..!