जबलपुर: घर में बंधी गाय पर तेंदुए ने किया हमला, दहशत में ग्रामीणजन

जबलपुर: घर में बंधी गाय पर तेंदुए ने किया हमला, दहशत में ग्रामीणजन

प्रेषित समय :17:45:47 PM / Sun, Jan 7th, 2024
Reporter :
Whatsapp Channel

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित ग्राम रिठौरी खमरिया में देर रात घर के बाहर बंधी गाय पर तेंदुए ने हमला कर दिया. गाय की आवाज सुनकर परिजन बाहर आए तो देखा कि गाय की गर्दन पर चोट के निशान है. घटना के बाद से ग्रामीणजनों में दहशत व्याप्त है.

बताया गया है कि ग्राम रिठौरी खमरिया में रहने वाले नरेश दुबे के घर के बाहर बंधी गाय पर देर रात तीन बजे के लगभग तेंदुए ने हमला कर दिया. गाय की आवाज सुनकर दुबे परिवार के सदस्य उठकर बाहर तो देखा कि गाय खून से लथपथ रही, जिसकी गर्दन पर चोट के निशान थे. गाय की हालत को देखकर परिजनों सहित आसपास के लोगों का कहना था कि तेंदुए ने हमला किया है. इस बात की सूचना तत्काल वनविभाग के अधिकारियों को दी गई. वहीं घटना से गांव में दहशत का माहौल है. ग्रामीणों का कहना है कि तेंदुए  को लेकर लोग डरे हुए है, रात को घर से बाहर निकलने में भी डर रहता है कि कहीं उनपर हमला न कर दे.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

मध्यप्रदेश में सर्द हवाओं का दौर जारी, 30 जिलों में घना कोहरा, जबलपुर में हल्की बारिश के आसार

दीपक कुमार सक्सेना ने जबलपुर के कलेक्टर का पदभार ग्रहण किया

MP: जबलपुर में PCC चीफ जीतू पटवारी बोले, BJP सरकार अपना वायदा निभाए, जल्द होंगे प्रदेश कांग्रेस संगठन में बड़े बदलाव

टीके विद्यार्थी बने जबलपुर के डीआईजी, आरआरएस परिहार का भोपाल तबादला

एमपी में जबलपुर सहित 14 जिलों में बारिश का अलर्ट, भोपाल में मानसून जैसा पानी गिरा..!