OMG : निर्दयी मां ने होटल में 4 साल के बेटे का किया मर्डर, शव को बैग में रखकर ले जा रही थी बेंगलुरु, पुलिस ने यूं पकड़ा

OMG : निर्दयी मां ने होटल में 4 साल के बेटे का किया मर्डर, शव को बैग में रखकर ले जा रही थी बेंगलुरु, पुलिस ने यूं पकड़ा

प्रेषित समय :15:11:30 PM / Tue, Jan 9th, 2024
Reporter :
Whatsapp Channel

गोवा. बेंगलुरु की एक स्टार्टअप कंपनी Mindful AI Lab की फाउंडर और सीईओ सूचना सेठ ने गोवा में अपने बेटे की हत्या कर दी. सूचना सेठ चार साल के बेटे को लेकर गोवा आई थी. यहां वह एक होटल में ठहरी. इसी होटल में उसने अपने बेटे की हत्या की और शव बैग में रखकर ले भागी. गोवा पुलिस ने उसे पकड़ लिया है.
39 साल की सूचना सेठ पकड़े जाने से पहले बेटे के शव को लेकर गोवा से कर्नाटक पहुंच गई थी. उसे सोमवार को कर्नाटक के चित्रदुर्ग में गिरफ्तार किया गया. उसके बैग से बच्चे का शव बरामद किया गया. वह उत्तरी गोवा के कैंडोलिम के एक अपार्टमेंट होटल में ठहरी थी.

बेटा से मिले पति नहीं था महिला को मंजूर

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार महिला ने अपने बेटे की हत्या पति के साथ चल रहे विवाद को लेकर की. महिला का अपने पति के साथ विवाद चल रहा है. मामला कोर्ट में है. कोर्ट ने आदेश दिया था कि पिता रविवार को अपने बेटे से मिल सकते हैं. महिला को मंजूर नहीं था कि उसका पति बेटे से मिले. रोकने के लिए वह बेटे को गोवा ले गई और शनिवार को उसकी हत्या कर दी.

टैक्सी से बेंगलुरु लौट रही थी महिला

सूचना सेठ ने शनिवार को अपने बेटे के साथ कैंडोलिम के सोल बनयान ग्रांडे होटल में चेकइन किया था. सोमवार को वह अकेले कमरे से बाहर निकली और होटल के कर्मचारी से बेंगलुरु के लिए टैक्सी बुक करने को कहा. होटल के स्टाफ ने उसे सलाह दी कि टैक्सी की जगह फ्लाइट ज्यादा ठीक रहेगा, लेकिन उसने कहा कि वह टैक्सी से ही जाना चाहती है. इसके बाद होटल के स्टाफ ने एक टैक्सी बुला दी.

रूम में खून के धब्बे मिले तो होटल ने पुलिस को दी खबर

टैक्सी आई तो सूचना सेठ ने अपने सामान टैक्सी में रखे और निकल गई. होटल के स्टाफ ने नोटिस किया कि महिला एक बच्चे को लेकर आई थी, लेकिन अकेली लौट रही है. इसके बाद महिला जिस रूम में ठहरी उसकी जांच के लिए हाउसकीपिंग स्टाफ को भेजा गया. उसने रूम में खून के धब्बे देखे. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई.

पुलिस ने महिला को ऐसा पकड़ा

सूचना मिलने के बाद गोवा पुलिस तुरंत एक्शन में आई. पुलिस ने उस टैक्सी ड्राइवर को कॉल किया जो महिला को बेंगलुरु ले जा रहा था. पुलिस ने टैक्सी ड्राइवर से कहा कि महिला से उसके बेटे के बारे में पूछो. महिला ने बताया कि उसका बेटा उसके एक दोस्त के साथ है. उसने दोस्त का पता भी दिया. पुलिस ने जांच की तो पता फर्जी निकला. इसके बाद पुलिस ने एक बार फिर ड्राइवर को फोन किया. इस बार पुलिस अधिकारी ने ड्राइवर से गोवा की स्थानीय भाषा कोंकणी में बात की ताकि महिला समझ नहीं पाए कि फोन पर क्या बात हो रही है. पुलिस ने ड्राइवर से कहा कि वह रास्ता बदले और महिला को करीबी थाना में ले जाए.
ड्राइवर ने ऐसा ही किया और टैक्सी पुलिस स्टेशन ले गया. पुलिस ने सूचना सेठ को गिरफ्तार कर लिया और बच्चे के शव को उसके बैग से बरामद कर लिया. माइंडफुल एआई लैब के लिंक्डइन पेज के अनुसार सूचना सेठ 2021 के लिए एआई एथिक्स में शीर्ष 100 प्रतिभाशाली महिलाओं में से एक थी. उनके खुद के लिंक्डइन अकाउंट में कहा गया है कि वह हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के बर्कमैन क्लेन सेंटर में फेलो थी और एक डेटा साइंटिस्ट थी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

OMG: फर्जीवाड़ा ऐसा भी, पूर्व कर्मचारी के बेटे ने खोल दिया फर्जी एसबीआई की शाखा, 3 महीने तक लगाया चूना

OMG : बच्चों ने तोड़े फूल, गुस्साई मालकिन ने महिला कर्मचारी की नाक ही काट दी

OMG: दिल्ली मेट्रो में कपल की गंदी हरकत, जूते में कोल्ड ड्रिंक डाल दोनों ने मजे से पी

OMG: महिला को प्रेगनेंट करो और 13 लाख का ईनाम पाओ, बिहार में ठगों ने चलाई यह सुपरहिट स्कीम

OMG : यूपी में सामूहिक विवाह में बड़ा फर्जीवाड़ा, 55 हजार रुपए के लिए भाई-बहन ही बन गए दूल्हा-दुल्हन

OMG : दोहरे गर्भाशय वाली महिला बनी मां, जुड़वां बच्चियों को दिया जन्म, दुनिया हैरान

OMG : घर से नाराज होकर निकला युवक 28 साल बाद साधु के वेश में मिला, मां के छलके खुशी के आंसू

OMG: पीएमओ-एनआईए अफसर बन हिंदू महिलाओं को फंसाकर 8 शादियां और 30 गर्लफ्रेंड बनाई, 6 राज्यों का वॉन्टेड गिरफ्तार