पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर में घूम-घूम कर दो पहिया वाहन चोरी करने वाले गिरोह के पांच सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों में दो किशोर है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से दस दो पहिया वाहन व 8 मोबाइल फोन बरामद किए है. पुलिस अब आरोपियों से चोरी किए गए अन्य वाहनों के संबंध में पूछताछ करने में जुटी है.
गोरखपुर पुलिस की कार्यवाही-
पुलिस अधिकारियों के अनुसार मदनमहल चौराहा पर कुछ लड़के खड़े है जो सस्ते दामों पर मोबाइल फोन बेचने की बात कर रहे है. जिसपर क्राइम ब्रांच की टीम ने दबिश देकर साहिल नाहर निवासी बरसाना मोहल्ला गुलाटी पेट्रोल पम्प के पास सहित दो किशोरों को पकड़ा. जिनसे वाहन के कागजात मांगे लेकिन वे नहीं दे पाए. संदेह होने पर थाना लाकर पूछताछ की तो वाहन चोरी करना स्वीकार लिया. तीनों ने बताया कि गढ़ा के त्रिपुरी चौराहा, मेडिकल अस्पताल के पास, विजय नगर, कोतवाली क्षेत्र से मोटर साइकल व मोबाइल फोन चोरी करना स्वीकार किया. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 8 मोबाइल फोन व 5 मोटर साइकल बरामद की. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि तीनों के खिलाफ पूर्व में भी चोरी के प्रकरण दर्ज हो चुके है.
आरोपियों को पकडऩे में इनकी रही सराहनीय भूमिका-
आरोपियों को पकडऩे में थाना प्रभारी गोरखपुर एमडी नागोतिया, एएसआई इसरार खान, चंद्रशेखर चौबे, क्राईम ब्रांच के एएसआई प्रमोद पांडे, प्रधान आरक्षक रामगोपाल विश्वकर्मा, राममिलन चक्रवर्ती, ब्रजेन्द्र कसाना, आरक्षक राजेश मिश्रा, आशुतोष बघेल, मोहित उपाध्याय, सायबर सेल के प्रधान आरक्षक अमित पटेल, आरक्षक भगवान पटेल, कृष्णा तिवारी की सराहनीय भूमिका रही.
लार्डगंज पुलिस की कार्यवाही-
इसी तरह लार्डगंज थाना पुलिस ने रानीताल गेट नम्बर एक के पास से शिवम शर्मा को एक्सिस सुजुकी क्रमांक एमपी 20 एसएन 7323 में रिंकू विश्वकर्मा के साथ घूमते पकड़ा. पूछताछ करने पर दोनों युवक वाहन के कागजात नहीं दे पाए. थाना लाकर सख्ती से पूछताछ की गई तो दोनों ने वाहन चोरी करना स्वीकार लिया. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी किए गए वाहन बरामद किए है.
शहर के इन क्षेत्रों से चोरी किए गए वाहन-
शातिर चोर गिरोह ने जबलपुर के गोरखपुर, गढ़ा, विजय नगर, कोतवाली, ओमती, गोराबाजार व रांझी क्षेत्र से दो पहिया वाहन चोरी किए थे. पुलिस अब आरोपियों से शहर के अन्य क्षेत्रों से चोरी किए वाहनों के संबंध में पूछताछ कर रही है.
गोरखपुर पुलिस गिरफ्त में आरोपी-
-साहिल पिता रविशंकर नाहर उम्र 21 साल निवासी बरसाना मोहल्ला गुलाटी पैट्रोल पम्प के पास थाना गढा
-14 वर्र्षीय किशोरविधि
-17 वर्र्षीय किशोर
लार्डगंज पुलिस की गिरफ्त में आरोपी .
-शिवम पिता नील शर्मा उम्र 18 साल निवासी रानीताल गेट नम्बर 01 के सामने लार्डगंज
-रिंकू पिता गोपाल विश्वकर्मा उम्र 22 साल निवासी शंकर नगर संस्कारधानी अस्पताल के पास माढ़ोताल
आरोपियों से बरामद किए गए वाहन व मोबाइल फोन-
-10 दो पहिया वाहन
-8 मोबाइल फोन
आरोपियों को पकडऩे में इनकी रही सराहनीय भूमिका-
शातिर वाहन चोर गिरोह को पकडऩे में लार्डगंज टीआई प्रतीक्षा मार्को, एएसआई गोविंद प्रसाद, प्रधान आरक्षक राजीवसिंह, आरक्षक रंगेश पटेल, बृजेश वर्मा, दानसिंह, पुलिस लाईन में पदस्थ प्रधान आरक्षक ज्ञानेंद्र पाठक, आरक्षक रसीद खान, राजेश केवटए की सराहनीय भूमिका रही.
जबलपुर: घर में बंधी गाय पर तेंदुए ने किया हमला, दहशत में ग्रामीणजन
मध्यप्रदेश में सर्द हवाओं का दौर जारी, 30 जिलों में घना कोहरा, जबलपुर में हल्की बारिश के आसार