जबलपुर. भारतीय रेलवे की सबसे शक्तिशाली अधिकारी यानी चेयरपर्सन/सीईओ रेलवे बोर्ड श्रीमती जया वर्मा सिन्हा का आगामी 9 जनवरी को पश्चिम मध्य रेलवे मुख्यालय जबलपुर आगमन हो रहा है, जिसको लेकर रेल प्रशासन ने जबर्दस्त तैयारियां शुरू कर दी हैं। एक तरफ अधिकारियों की मीटिंग्स का दौर जारी है तो दूसरी तरफ रेलवे स्टेशन, पमरे मुख्यालय व रेलवे कोचिंग काम्पलेक्स को चमकाने का काम तेजी से चल रहा है।
बताया जाता है कि सीईओ/चेयरपर्सन रेलवे बोर्ड श्रीमती जया वर्मा 8 जनवरी को गाड़ी संख्या 22182 हजरत निजामुद्दीन-जबलपुर ट्रेन में बैठेंगी और 9 जनवरी की सुबह जबलपुर पहुंचेंगी, जहां पमरे मुख्यालय में महाप्रबंधक श्रीमती शोभना बंदोपाध्याय सहित सभी विभाग प्रमुखों के साथ बैठक करेंगी, जिसके बाद वे कोचिंग काम्पलेक्स का निरीक्षण करेंगी. यहां के बाद वे पर्यटन स्थल भेड़ाघाट पहुंचेंगी वहां से लौटकर वे गाड़ी संख्या 12189 से दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगी.
जबलपुर में व्यापक तैयारियां शुरू
बताया जाता है कि जैसे ही रेलवे बोर्ड की चेयरपर्सन/सीईओ श्रीमती जया वर्मा के आगमन का कार्यक्रम आया, वैसे ही आनन-फानन में तैयारियां शुरू कर दी गईं. रेलवे के जिन क्षेत्रों में वे जायेंगी, उसे जबर्दस्त चमकाया जा रहा है. रेलवे कोचिंग काम्पलेक्स का तो कायाकल्प किया जा रहा है. यहां की दीवारों में रंगाई पुताई की जा रही है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर रेलवे स्टेशन पर टीसी और यात्री में मारपीट, यात्री के एक चांटा मारते ही गिर गया रेलकर्मी
पीएम मोदी ने अयोध्या रेलवे स्टेशन का किया उद्घाटन, अमृत भारत-वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई
रेलवे: रानी कमलापति-अगरतला एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन की दोनों दिशाओं में संचालन अवधि बढ़ाई
जबलपुर में फंसे फ्रांसीसी नागरिक, रेलवे की मदद से गदगद हुए, ट्रेनों में भीड़ से थे परेशान