#AajKaDin: गुरुवार, 11 जनवरी 2024, सुख, समृद्धि और सफलता के लिए हनुमान चालीसा!

#AajKaDin: गुरुवार, 11 जनवरी 2024, सुख, समृद्धि और सफलता के लिए हनुमान चालीसा!

प्रेषित समय :21:22:30 PM / Wed, Jan 10th, 2024
Reporter :
Whatsapp Channel

- प्रदीप लक्ष्मीनारायण द्विवेदी (व्हाट्सएप- 8875863494)
* तमिल हनुमान जयन्ती- बृहस्पतिवार, 11 जनवरी 2024
* उत्तर भारत में हनुमान जयन्ती- मंगलवार, 23 अप्रैल 2024
* तेलुगु हनुमान जयन्ती- शनिवार, 1 जून 2024
* कन्नड़ हनुमान जयन्ती- शुक्रवार, 13 दिसम्बर 2024

श्रीहनुमान चालीसा गोस्वामी तुलसीदास ने अवधी भाषा में लिखी, जिसमें 40 छन्द हैं, नियमितरूप से श्रीहनुमान चालीसा का पाठ करें....

.. श्रीहनुमान चालीसा ..

॥ दोहा ॥

श्री गुरु चरन सरोज रज,निज मनु मुकुर सुधारि.

बरनउं रघुबर विमल जसु,जो दायकु फल चारि॥

भावार्थ- श्री गुरु महाराज के चरण कमलों की धूलि से अपने मन रुपी दर्पण को पवित्र करके श्री रघुवीर के निर्मल यश का वर्णन करता हूँ, जो चारों फल धर्म, अर्थ, काम और मोक्ष को देने वाले हैं.

बुद्धिहीन तनु जानिकै,सुमिरौं पवन-कुमार.

बल बुद्धि विद्या देहु मोहिं,हरहु कलेश विकार॥

भावार्थ- हे पवन कुमार! मैं आपका सुमिरन करता हूँ. आप तो जानते ही हैं, कि मेरा शरीर और बुद्धि निर्बल है. मुझे शारीरिक बल, सद्बुद्धि एवं ज्ञान दीजिए और मेरे दुःखों व दोषों का नाश कर दीजिए.

भावार्थ- आपको माता श्री जानकी से ऐसा वरदान मिला हुआ हैं, जिससे आप किसी को भी आठों सिद्धियाँ (अणिमा, महिमा, गरिमा, लघिमा, प्राप्ति, प्राकाम्य, ईशित्व, वशित्व) और नौ निधियाँ दे सकते हैं.

राम रसायन तुम्हरे पासा.सदा रहो रघुपति के दासा॥

भावार्थ- आप निरन्तर श्री रघुनाथ जी की शरण में रहते हैं, जिससे आपके पास बुढ़ापा और असाध्य रोगों के नाश के लिए राम नाम औषधि है.

तुम्हरे भजन राम को पावै.जनम जनम के दुख बिसरावै॥

भावार्थ- आपका भजन करने से श्री राम जी प्राप्त होते हैं, और जन्म जन्मान्तर के दुःख दूर होते हैं.

अन्तकाल रघुबर पुर जाई.जहाँ जन्म हरि-भक्त कहाई॥

भावार्थ- अन्त समय श्री रघुनाथ जी के धाम को जाते हैं और यदि फिर भी जन्म लेंगे तो भक्ति करेंगे और श्री राम भक्त कहलायेंगे.

और देवता चित्त न धरई.हनुमत सेई सर्व सुख करई॥

भावार्थ- हे हनुमान जी! आपकी सेवा करने से सब प्रकार के सुख मिलते हैं, फिर अन्य किसी देवता की आवश्यकता नहीं रहती.

संकट कटै मिटै सब पीरा.जो सुमिरै हनुमत बलबीरा॥

भावार्थ- हे वीर हनुमान जी! जो आपका सुमिरन करता रहता है, उसके सब संकट कट जाते हैं और सब पीड़ा मिट जाती हैं.

जय जय जय हनुमान गोसाई.कृपा करहु गुरुदेव की नाई॥

भावार्थ- हे स्वामी हनुमान जी! आपकी जय हो, जय हो, जय हो! आप मुझ पर कृपालु श्री गुरु जी के समान कृपा कीजिए.

जो शत बार पाठ कर सोई.छूटहिं बंदि महा सुख होई॥

भावार्थ- जो कोई इस हनुमान चालीसा का सौ बार पाठ करेगा वह सब बन्धनों से छुट जायेगा और उसे परम आनन्द मिलेगा.

जो यह पढ़ै हनुमान चालीसा.होय सिद्धि साखी गौरीसा॥

भावार्थ- जो भी व्यक्ति हनुमान चालीसा का पाठ करेगा उसे निश्चय ही सफलता प्राप्त होगी. भगवान शंकर ने यह लिखवाया, इसलिए वे साक्षी है कि जो इसे पढ़ेगा उसे निश्चय ही सफलता प्राप्त होगी.

तुलसीदास सदा हरि चेरा.कीजै नाथ ह्रदय महँ डेरा॥

भावार्थ- हे नाथ हनुमान जी! तुलसीदास सदा ही श्री राम का दास है. इसलिए आप उसके हृदय मे निवास कीजिए.

॥ दोहा ॥

पवनतनय संकट हरन,मंगल मूरति रुप.

राम लखन सीता सहित,ह्रदय बसहु सुर भूप॥

भावार्थ- हे संकट मोचन पवन कुमार! आप आनन्द मंगलो के स्वरुप है. हे देवराज! आप श्री राम, सीता जी और लक्ष्मण सहित मेरे हृदय मे निवास कीजिए.

https://www.youtube.com/watch?v=YOsVUtUrlyY&t=23s

श्री त्रिपुरा सुंदरी पंचांग- 11 जनवरी 2024
* तिथि अमावस्या - 17:29 तक, नक्षत्र पूर्वाषाढ़ा - 17:40 तक, करण नाग - 17:29 तक, किन्स्तुघ्ना - 27:59 तक, पक्ष कृष्ण, योग व्याघात - 17:49 तक, वार गुरुवार
* चन्द्र राशि धनु - 23:06 तक
* शक सम्वत 1945, विक्रम सम्वत 2080
* मास पूर्णिमांत पौष, मास अमांत मार्गशीर्ष
* राहु काल 14:09 से 15:33 तक
* शुभ मुहूर्त अभिजीत 12:25 से 13:08 तक
* दिशाशूल दक्षिण
* ताराबल- अश्विनी, भरणी, कृत्तिका, रोहिणी, आर्द्रा, पुष्य, मघा, पूर्वा फाल्गुनी, उत्तरा फाल्गुनी, हस्त, स्वाति, अनुराधा, मूल, पूर्वाषाढ़ा, उत्तराषाढ़ा, श्रवण, शतभिषा, उत्तराभाद्रपद
* चन्द्रबल- मिथुन, कर्क, तुला, धनु, कुम्भ, मीन
गुरुवार चौघडिय़ा- 11 जनवरी 2024
* दिन का चौघड़िया
शुभ - 07:14 ए एम से 08:37 ए एम
रोग - 08:37 ए एम से 10:00 ए एम
उद्वेग - 10:00 ए एम से 11:23 ए एम
चर - 11:23 ए एम से 12:46 पी एम
लाभ - 12:46 पी एम से 02:09 पी एम
अमृत - 02:09 पी एम से 03:32 पी एम
काल - 03:32 पी एम से 04:55 पी एम
शुभ - 04:55 पी एम से 06:18 पी एम
* रात्रि का चौघड़िया
अमृत - 06:18 पी एम से 07:55 पी एम
चर - 07:55 पी एम से 09:32 पी एम
रोग - 09:32 पी एम से 11:09 पी एम
काल - 11:09 पी एम से 12:46 ए एम
लाभ - 12:46 ए एम से 02:23 ए एम
उद्वेग - 02:23 ए एम से 04:00 ए एम
शुभ - 04:00 ए एम से 05:37 ए एम
अमृत - 05:37 ए एम से 07:14 ए एम
* चौघडिय़ा का उपयोग कोई नया कार्य शुरू करने के लिए शुभ समय देखने के लिए किया जाता है.
* दिन का चौघडिय़ा- अपने शहर में सूर्योदय से सूर्यास्त के बीच के समय को बराबर आठ भागों में बांट लें और हर भाग का चौघडिय़ा देखें.
* रात का चौघडिय़ा- अपने शहर में सूर्यास्त से अगले दिन सूर्योदय के बीच के समय को बराबर आठ भागों में बांट लें और हर भाग का चौघडिय़ा देखें.
* अमृत, शुभ, लाभ और चर, इन चार चौघडिय़ाओं को अच्छा माना जाता है और शेष तीन चौघडिय़ाओं- रोग, काल और उद्वेग, को उपयुक्त नहीं माना जाता है.
* यहां दी जा रही जानकारियां संदर्भ हेतु हैं, स्थानीय समय, परंपराओं और धर्मगुरु-ज्योतिर्विद् के निर्देशानुसार इनका उपयोग कर सकते हैं, क्योंकि यहां दिया जा रहा मुंबई का समय अलग-अलग शहरों में स्थानीय समय के सापेक्ष थोड़ा अलग हो सकता है.
* अपने ज्ञान के प्रदर्शन एवं दूसरे के ज्ञान की परीक्षा में समय व्यर्थ न गंवाएं क्योंकि ज्ञान अनंत है और जीवन का अंत है!
- आज का राशिफल -
मेष राशि:- अनावश्यक बातचीत व खान-पान पर नियंत्रण जरूरी है. व्यर्थ के दिखावों व अपरिचितों से दूर रहें. मानसिक शांति की तलाश में रहेंगे. विवाह में विलंब की चिंता होगी.यात्रा संभव है. परीक्षा संबंधी कार्य आज पूरे होंगे.नौकरी संजीदगी से करें, व्यवसाय में कोशिशों के बावजूद मंदी रहेगी.

वृष राशि:- काम की अधिकता रहेगी. नौकरी में मनचाहा स्थानांतरण व पदोन्नति के भी योग बन रहे हैं. आर्थिक निवेश सोच-समझकर कार्य करें. पारिवारिक कार्यों में आप की पूछ परख बढ़ेगी.

मिथुन राशि:- आज आपको पत्नी से सहयोग व समर्थन मिलेगा. व्यवसाय में उन्नति संभव है. कारोबार में कुछ नवीन योजनाएं बनेंगी. आपके द्वारा लिए गए निर्णय गलत साबित होंगे.

कर्क राशि:- समाजिक आयोजनों में आप की प्रशंसा होगी. व्यापार, व्यवसाय में लाभदायक सौदे आत्मबल बढ़ायेंगे. आज साहस, पराक्रम बढ़ेगा. धर्म ग्रंथों के पठन-पाठन में अभिरुचि बढ़ेगी.

सिंह राशि:- आप बहूत जल्दी दूसरों के विश्वास में आ जाते है, सतर्क रहें. विपरीत परिस्थितियों से दृढ़ता से सामना कर सकेंगे. व्यापार में परेशानियों का अंत होगा. प्रेम प्रसंग के योग है. उधार लिया पैस कैसे चुकायेंगे इसी सोच में परेशान रहेंगे.

कन्या राशि:- आप की दिनचर्या में आये बदलाव से निजी कार्य प्रभावित होंगे. परिवार में मांगलिक अवसर आएंगे. व्यवसाय में लाभ के योग बन रहे है. नौकरों पर नजर रखें.

तुला राशि:- आज रुका धन मिलने से धन संग्रह बढ़ेगा. आत्मविश्वास के बल बुते पर आगे बढ़ेंगे. पारिवारिक सुख-संतोश बना रहेगा. मनोरंजन के कार्यों में रुचि बढ़ेगी. आज अपनी वस्तुएं संभालकर रखें.

वृश्चिक राशि:- अपने स्वास्थ्य के प्रति आप कितने लापरवाह है. किसी नए व्यापार में निवेश करने के योग हैं. आज विद्वानों के साथ रहने का अवसर मिलेगा. लाभदायक सौदे होंगे. प्रसिद्धि मिलेगी.

धनु राशि:- अपने संबंधों के प्रति आप लापरवाही कर रहे है. व्यवसाय में विकास की योजनाएं बन सकती हैं. आर्थिक अनुकूलता रहने से सुख साधन बढ़ेंगे. निजी जीवन में भागदौड़ के बाद सफलता की संभावना है.

मकर राशि:- नौकरी में बदलाव चाहते है, पर फैसला लेने में अस्मन्जस्य की स्थिति रहेगी. साहित्य पठन में रुचि बढ़ेगी. संतान के भविष्य की चिंता रहेगी. कारोबार में सोच-समझकर लिए गए निर्णय शुभ फल देंगे.

कुम्भ राशि:- समय का सदुपयोग करें. अपनी सांगत बदलें. दुसरों की उन्नती से दुखी न हो आप मेहनत करें और संकुचित मानसिकता बदलें. व्यापार में हर किसी पर विश्वास न करें. अपनों से प्रतिस्पर्धा से बचें. कानूनी विवाद पक्ष में हल होंगे.

मीन राशि:- समय पर काम होने से मन अशांत रहेगा. कलात्मक कार्यों का प्रतिफल मिलेगा. व्यापारिक नवीन योजनाएं बनेंगी. निर्माणकार्य में सुधार होगा. जीवनसाथी की भावनाओं का अपमान करने से बचें. वैवाहिक जीवन में तनाव रहेगा.  
 * आचार्य पं. श्रीकान्त पटैरिया (ज्योतिष विशेषज्ञ)  वाट्सएप नम्बर 7879372913 
* यहां राशिफल चन्द्र के गोचर पर आधारित है, व्यक्तिगत जन्म के ग्रह और अन्य ग्रहों के गोचर के कारण शुभाशुभ परिणामों में कमी-वृद्धि संभव है, इसलिए अच्छे समय का सद्उपयोग करें और खराब समय में सतर्क रहें.

 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

कर्नाटक : सबरीमाला तीर्थयात्रियों को राज्य की इस मस्जिद में मिला आश्रय, पूजा की भी दी अनुमति

#RamMandir क्या कांग्रेस निर्माणाधीन श्रीराम मंदिर में मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम की अमर्यादित पूजा की साक्षी बनेगी?

अयोध्या जाने मुम्बई से पैदल यात्रा पर निकली शबनम, कहा पूजा करने के लिए हिंदू होना जरुरी नहीं, ये धर्म के ठेकेदार हम मिडिल क्लास लोगों को डराते है

पूजा चरित्रवान की होनी चाहिए... मां सरस्वती को लेकर RJD एमएलए ने दिया विवादित बयान