मुंबई. मुंबई के डोंबिवली लोढ़ा फेज़ 2 खोना एस्ट्रेला टावर में भीषण आग लगी है. आग में पांच से छह मंजिल की गैलरी जलकर खाक हो गई है. आग लगने के बाद फायर ब्रिगेड की तीन गाडिय़ां मौके पर पहुंच चुकी हैं और आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटी हैं.
आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है, लेकिन यह स्पष्ट नहीं है. राहत की खबर यह है कि इमारत में तीसरी मंजिल तक ही लोग रह रहे थे. आग लगने के तुरंत बाद यहां रहने वाले सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया.
शॉर्ट सर्किट से लगी आग
जानकारी आ रही है कि यह आग शॉर्ट सर्किट के वजह से लगी है. आग इतनी तेज थी कि यह जल्द ही ऊपरी मंजिल तक फैल गई. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है जिसमें दिख रहा है कि इमारत से भयंकर आग की लपटे निकल रही हैं. अच्छी खबर यह रही कि मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम गाडिय़ां लेकर पहुंचीं. इस घटना में अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-Maharashtra: मुंबई ट्रांस-हार्बर लिंक की मोदी 12 जनवरी को देंगे सौगात, 15 मिनट में पूरा होगा सफर
इस बार मणिपुर से मुंबई तक चलेंगे राहुल गांधी, 14 जनवरी से शुरू होगी भारत न्याय यात्रा
SpiceJet की दरभंगा-मुंबई फ्लाइट में महिला की मौत, मचा हड़कंप, वाराणसी एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग