‘हनुमान’ के आगे फीका पड़ा नवाज का तेलुगु डेब्यू

‘हनुमान’ के आगे फीका पड़ा नवाज का तेलुगु डेब्यू

प्रेषित समय :09:31:43 AM / Sun, Jan 14th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

साउथ सिनेमा सुपरस्टार वेंकटेश दग्गुबाती की फिल्म 'सैंधव' शनिवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। जब से इस फिल्म का ट्रेलर लांच हुआ, फिल्म के प्रति दर्शकों में काफी उत्सुकता देखने को मिली है। इसकी एक बड़ी वजह फिल्म में अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी की मौजूदगी है। नवाज की ये पहली तेलुगु फिल्म है और वह फिल्म में विलेन की भूमिका निभा रहे हैं। लेकिन, इसके एक दिन पहले रिलीज हुई अभिनेता तेजा सज्जा की फिल्म 'हनुमान' को मिले जबरदस्त रेस्पॉन्स के चलते इस फिल्म को मुंबई मे सिनेमाघर मिलना मुश्किल हो गया है।

अभिनेता तेजा सज्जा की फिल्म 'हनुमान' मुंबई और आस पास के उपनगरों में 40 स्क्रीन्स पर चल रही है। इस फिल्म की लोकप्रियता देखते हुए मुंबई में रविवार से सात स्क्रीन और बढ़ा दिए गए हैं।  वहीं, वेंकटेश दग्गुबाती और नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म 'सैंधव' को सिर्फ दो स्क्रीन पर एक-एक शो मिले हैं। मुंबई में इस फिल्म को मरीन लाइंस के मेट्रो आईनॉक्स थियेटर में शाम 6.45 बजे का शो और वाशी के रघुलीला मॉल आईनॉक्स थियेटर में शाम 7.20 बजे का शो मिला है। 

हालांकि तमाम मशक्कत के बाद रविवार से फिल्म 'सैंधव' को मुंबई में नौ स्क्रीन मिल रहे हैं। फिर भी, तेजा सज्जा की फिल्म 'हनुमान' के मुकाबले यह आंकड़ा बहुत कम है। इतना ही नहीं, फिल्म 'हनुमान' की वजह से तेलुगु सिनेमा के सुपरस्टार महेश बाबू की फिल्म 'गुंटूर कारम' पर काफी फर्क पड़ा है। यह फिल्म मुंबई में सिर्फ छह सिनेमाघरों में चल रही है।

अभिनेता वेंकटेश दग्गुबाती की फिल्म 'सैंधव' का बजट 80 करोड़ रूपये बताया जा रहा है। वहीं, फिल्म 'हनुमान' का बजट 25 करोड़ रूपये है। फिल्म 'सैंधव' के मुकाबले कम बजट में बनी इस फिल्म को काफी पसंद किया जा रहा है। फिल्म 'सैंधव' में वेंकटेश के अलावा नवाजुद्दीन सिद्दीकी, बेबी सारा, आर्य, श्रद्धा श्रीनाथ, रूहानी शर्मा, एंड्रिया जेरेमिया, जिशु सेन गुप्ता और मुकेश ऋषि भी मुख्य भूमिकाएं हैं।
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

#AajKaDin: गुरुवार, 11 जनवरी 2024, सुख, समृद्धि और सफलता के लिए हनुमान चालीसा!

#HappyNewYear2024 प्रदीप ऐस्ट्रोन्यूमरोलॉजी! कैसा है 2024 आपके लिए? महावीर हनुमान की आराधना का वर्ष!!

#AajKaDin: शनिवार, 30 दिसम्बर 2023, हनुमानजी के भक्तों को कभी परेशान नहीं करते हैं- शनिदेव!