हमारी जन्मकुंडली में अच्छी से अच्छी सरकारी, प्राइवेट नौकरी के योग होते है लेकिन सही कुंडली अनुसार नौकरी का रास्ता न मिलने या न चुनने से नौकरी में उन्नति और ज्यादा अच्छी कामयाबी नही मिल पाती क्योंकि नौकरी का क्षेत्र नही है तो आज इसी बारे में बात करते हैं किस तरह की नौकरी के लिए आगे बढे और किस तरह की नौकरी है आपके नसीब में??
कुंडली का 10वा भाव नौकरी/ कार्यक्षेत्र का है तो दसवें भाव का स्वामी और दसवें भाव और इनसे सम्बंध बनाकर बैठे ग्रह ही किस तरह की नौकरी में कामयाबी मिल पाएगी आदि और किस तरह की नौकरी मिल पाएगी यह तय करेंगे बाकी दसवें भाव स्वामी और दसवाँ भाव बलवान है और कुंडली के शुभ और अनुकूल फल देने वाले ग्रहो से सम्बंध में है तब अच्छी नौकरी मिलेगी सूर्य मंगल सरकारी जॉब बाकी ग्रह प्राइवेट जॉब ही दिलवा पाएंगे.
अब कुछ उदाहरणों से समझते है किस नौकरी के लिए प्रयास करे और कौन सी नौकरी हौ आपके नसीब में और क्या नौकरी का गलत रास्ता चुनकर संघर्ष और असफल तो बार बार नही हो रहे कैसे हो सफ़ल आदि??
उदाहरण_ज्योतिष आचार्य आनन्द जालान के अनुसार:-मकर लग्न में दसवे भाव स्वामी शुक्र बलवान होकर बलवान शुभ सूर्य या मंगल से सम्बंध बनाकर बैठे है तब सरकारी नौकरी और बलवान शुभ सूर्य या मंगल से सम्बंध नही है तब प्राइवेट नौकरी मिलेगी अब दसवें भाव स्वामी शुक्र माना यहाँ 5वे भाव मे सूर्य के साथ बैठा है तब अध्यापक कार्य स्कूल में सरकारी नौकरी मिलेगी बाकी मंगल आदि भी यहाँ साथ हुआ तब नगर निगम हाउस टैक्स अधिकारी आदि के पद पर भी नौकरी मिल जाएगी..
उदाहरण_ज्योतिष आचार्य आनन्द जालान के अनुसार_ धनु लग्न में दसवें भाव स्वामी बुध बलवान होकर यहाँ सूर्य से सबंध में है या मंगल गुरु से सम्बंध में है तब सरकारी वरना प्राइवेट नौकरी रहेगा लेकिन अब दसवें भाव स्वामी माना सरकारी या प्राइवेट नौकरी योग बनाकर दूसरे+तीसरे भाव स्वामी धनु में शनि से सम्बन्ध में है तब बैंक, पुलिस ,मीडिया में ही अच्छी नौकरी, अच्छा कैरियर ऊंचाइयां देने वाली नौकरी मिल पाएगी..
उदाहरण_ज्योतिष आचार्य आनन्द जालान के अनुसार_ वृष लग्न में दसवें भाव स्वामी शनि बलवान होकर बैठे है राजयोग आदि बनाकर तब अच्छी नौकरी रहेगी अगर अशुभ स्थिति में है तब संघर्ष वाली नौकरी रहेगी बाकी अब दसवें भाव स्वामी शनि यहाँ माना शुक्र सूर्य से सम्बन्ध बनाकर बैठे है तब मेडिकल लाइन में, PWD विभाग में, न्यायपालिका में ,सरकारी नौकरी मिल जाएगी और इन्ही क्षेत्रो की जॉब में सफलता मिलेगी बाकी शनि का सबंध यहाँ सूर्य से नही है बाकी मंगल आदि से है तब इंजीनियरिंग आदि जॉब सफलता देगी.
*कुंडली विश्लेषण और ज्योतिष* सम्बंधित समस्या के निवारण, अभिमन्त्रिक रत्न, हर एक तरह की असली माला, नव ग्रह शांति और सभी दोषों की शांति की पूजा आदि के लिए कॉल या व्हाट्सअप से संपर्क करें:-*
*एडवांस मे फीस देय हैं*
*ज्योतिष आचार्य आनन्द जालान* दिल्ली
Anand Jalan
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जन्म कुंडली के अनुसार जेल किनको हो सकती हैं और बचाब?
दिल्ली का तापमान शिमला और देहरादून से भी कम, NCR में घने कोहरे से शून्य हुई विजिबिलिटी
दिल्ली शराब कांड में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को मिला चौथा समन
राज्यसभा चुनाव: दिल्ली की तीनों सीटों पर AAP की विजयश्री, जेल में बंद संजय सिंह दोबारा बने सांसद