रेल न्यूज: नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते कटनी-बीना के बीच रेलगाडिय़ों का परिचालन प्रभावित रहेगा

रेल न्यूज: नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते कटनी-बीना के बीच रेलगाडिय़ों का परिचालन प्रभावित रहेगा

प्रेषित समय :19:02:45 PM / Tue, Jan 16th, 2024
Reporter :
Whatsapp Channel

जबलपुर. पश्चिम मध्य रेल, जबलपुर मण्डल के कटनी-बीना रेल खण्ड में तीसरी लाइन चालू करने के सम्बंध में जरुआ खेड़ा स्टेशन पर प्री नॉन/ नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य किया जाना है. कार्य के दौरान कुछ गाडिय़ों को निर्धारित तिथियों में प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त करने का निर्णय लिया गया है.

यह है प्रभावित गाडिय़ां

1- गाड़ी संख्या 11272/11271 भोपाल-इटारसी-भोपाल विंध्याचल एक्सप्रेस दिनांक 20.01.2024 से 26.01.2024 तक दोनों दिशाओं में निरस्त रहेगी.
2- गाड़ी संख्या 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस दिनांक 18.01.2024 से 26.01.2024 तक तथा गाड़ी संख्या 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस दिनांक 20.01.2024 से 28.01.2024 तक निरस्त रहेगी.
3- गाड़ी संख्या 06603/06604 बीना-कटनी मुड़वारा-बीना मेमू स्पेशल दिनांक 20.01.2024 से 27.01.2024 तक दोनों दिशाओं में निरस्त रहेगी.
4- गाड़ी संख्या 01885 बीना-दमोह अनारक्षित स्पेशल एक्सप्रेस दिनांक 19.01.2024 से 26.01.2024 तक तथा गाड़ी संख्या 01886 दमोह-बीना अनारक्षित स्पेशल एक्सप्रेस दिनांक 20.01.2024 से 27.01.2024 तक निरस्त रहेगी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

शेयर मार्केट में हरियाली: रेलवे के शेयरों में 17 फीसदी तक उछाल

राम मंदिर उद्घाटन: रेलवे ने बदले अयोध्या आने वाली ट्रेनों के शेड्यूल, यहां देखें लिस्ट

रेलवे स्टेशन में भाई ने भरी बहन की मांग, छत्तीसगढ़ से भागकर आई, परिवार बोला-लड़की नाबालिग

रेल न्यूज: एनआई कार्य के चलते कई रेलगाडिय़ां संत हिरदाराम नगर पर शार्ट टर्मिनेट/ओरिजिनेट होंगी