वेलिंग्टन. कई बार कई देशों के माननीय ऐसी हरकतें कर बैठते हैं जोकि उनके सामने शर्मिंदगी की स्थिति ला देती है. ताजा घटनाक्रम न्यूजीलैंड का है. यहां एक महिला सांसद की संसद सदस्यता इसलिए चली गई क्योंकि उसने दुकान से लग्जरी कपड़े चुराए थे.
आरोपों से घिरने के बाद सांसद गोलरिज़ घरमन ने आज इस्तीफा दे दिया. सेंटर-लेफ्ट ग्रीन पार्टी की सांसद गोलरिज़ घरमन ने इस्तीफा देने के बाद कहा कि मुझे मानसिक राहत के लिए थोड़ा वक्त चाहिए. घरमन ने पहली बार आरोपों पर बोलते हुए कहा कि मुझे यह स्पष्ट है कि मेरे काम से संबंधित तनावों से मेरा मानसिक स्वास्थ्य बुरी तरह प्रभावित हो रहा है. इसने मुझे उन तरीकों से कार्य करने के लिए प्रेरित किया है, जो पूरी तरह से मेरे चरित्र से परे हैं. मैं अपने कार्यों के लिए बहाना नहीं बना रही हूं, लेकिन मैं उन्हें समझाना चाहती हूं. लोगों को अपने चुने हुए प्रतिनिधियों से व्यवहार के उच्चतम मानकों की अपेक्षा करनी चाहिए. गोलरिज़ घरमन पर आरोप है कि उन्होंने बुटीक की दुकान से लग्जऱी कपड़े चुराए. उन पर तीन आरोप लगे हैं. तीनों आरोप साल 2023 के हैं. चोरी के दो आरोप ऑकलैंड की लक्जऱी कपड़ों की एक दुकान के हैं जबकि एक आरोप वेलिंगटन की कपड़े की खुदरा दुकान का है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-दिल्ली: ठंड से बचने के लिए जलाई अंगीठी, दम घुटने से 2 बच्चे समेत 6 की मौत
दिल्ली का तापमान शिमला और देहरादून से भी कम, NCR में घने कोहरे से शून्य हुई विजिबिलिटी
दिल्ली शराब कांड में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को मिला चौथा समन
राज्यसभा चुनाव: दिल्ली की तीनों सीटों पर AAP की विजयश्री, जेल में बंद संजय सिंह दोबारा बने सांसद