पूर्व टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा की मुश्किलें बढ़ीं, जबरन खाली कराया जाएगा सरकारी बंगला

पूर्व टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा की मुश्किलें बढ़ीं, जबरन खाली कराया जाएगा सरकारी बंगला

प्रेषित समय :13:30:58 PM / Wed, Jan 17th, 2024
Reporter :
Whatsapp Channel

नई दिल्ली. टीएमसी सांसद को महुआ मोइत्रा को सरकारी बंगला खाली करने का अल्टीमेटम दिया गया है. इसके लिए उन्हें एक और नोटिस भेजा गया है. नोटिस में कहा गया है कि अगर वो बंगला खाली नहीं करती तो उनके खिलाफ ताकत का इस्तेमाल किया गया जाएगा और जबरन बंगला खाली करवाया जाएगा. बता दें कि संसद से निलंबन के बाद महुआ मोइत्रा को सरकारी बंगला खाली करने की कई नोटिस मिल चुकी है.

इसके बावजूद वो सरकारी बंगला खाली नहीं कर रही हैं. नोटिस के मुताबिक, संसद सदस्यता छिनने के बाद अब वे इस बंगले की पात्र नहीं रहीं इसलिए उन्हें 94बी टेलीग्राफ लेन का टाइप 5 बंगला खाली करना होगा. नियम के मुताबिक, बंगला खाली करने के लिए उन्हें एक महीने का समय दिया गया था. हालांकि, इस बीच उन्होंने कोर्ट का भी सहारा लिया था लेकिन वहां से भी राहत नहीं मिली.

नोटिस में कहा गया है कि महुआ सरकारी बंगला तुरंत खाली कर दें. बता दें कि सदस्यता जाने के बाद एक महीने के समय की सीमा खत्म होने के बाद 7 जनवरी को आवंटन रद्द कर दिया गया था. महुआ मोईत्रा को सरकारी बंगला खाली करने के कई नोटिस दिए जा चुके हैं. वहीं, ताजा नोटिस में कहा गया है कि अगर अब बंगला खाली नहीं किया तो उनको वहां से बेदखल कर दिया जाएगा और जरूरत पड़ी तो इसके लिए ताकत का इस्तेमाल भी किया जाएगा. डायरेक्टर आफ इस्टेट ने उन्हें यह नोटिस भेजा है.

टीएमसी नेता महुआ मोइत्रा को टेलीग्राफ लेन पर सरकारी बंगला मिला था. कानून के हिसाब से संसद सदस्यता जाने के एक महीना तक ही सांसद सरकारी आवास रख सकते हैं. इसके बाद उन्हें बंगला खाली करना पड़ता है. संशोधित अधिनियम के मुताबिक, संपदा अधिकारी सरकारी आवास से अनधिकृत लोगों की बेदखली से पहले 3 दिन का कारण बताओ नोटिस जारी कर सकता है. इससे पहले यह अवधि 60 दिन की थी. संसद में पैसे लेकर सवाल पूछने (कैश फॉर क्वेरी) के मामले में दोषी पाए जाने पर महुआ मोइत्रा की संसद सदस्यता चली गई थी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

राज्यसभा चुनाव: दिल्ली की तीनों सीटों पर AAP की विजयश्री, जेल में बंद संजय सिंह दोबारा बने सांसद

राहुल ने कहा I.N.D.I.A. और NDA में विचारधारा की लड़ाई, बोले भाजपा के सांसद ने आकर कहा वहां पर गुलामी चलती है

BJP सांसद प्रताप सिम्हा के खिलाफ एफआईआर दर्ज, सीएम सिद्धारमैया को आलसी कहने पर कार्रवाई

एसपी ने बनाई स्पेशल टीम, अभिनेत्री और पूर्व सांसद जयाप्रदा गिरफ्तार होंगी!

MP: कांग्रेस का प्रदर्शन, जीतू पटवारी बोले- सांसदों का निलंबन तानाशाही, बीजेपी ने शिवराज को दरकिनार किया

महुआ मोइत्रा अब नई मुसीबत में पूर्व प्रेमी ने लगाया जासूसी करवाने का आरोप

पूर्व सांसद महुआ मोइत्रा को घर खाली करने का नोटिस जारी, TMC फिर से उम्मीदवार बनायेगी

Ex सांसद महुआ मोइत्रा पहुंची सुप्रीम कोर्ट, लोकसभा निष्कासन को दी चुनौती