भारत ने अफगानिस्तान को 213 रन का लक्ष्य दिया, रोहित शर्मा T20I में 5 शतक बनाने वाले पहले क्रिकेटर बने

भारत ने अफगानिस्तान को 213 रन का लक्ष्य दिया, रोहित शर्मा T20I में 5 शतक बनाने वाले पहले क्रिकेटर बने

प्रेषित समय :21:28:48 PM / Wed, Jan 17th, 2024
Reporter :
Whatsapp Channel

बेंगलुरु. भारत और अफगानिस्तान के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा और आखिरी मुक़ाबला आज खेला जा रहा है. बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया.

भारत इस सीरीज के पहले दो मुक़ाबले जीत चुका है और 2-0 से सीरीज में कब्जा जमा लिया है. ऐसे में इस मैच को जीत भारत क्लीन स्वीप करना चाहेगा.

अफगानिस्तान को 213 रन का टारगेट दिया, जवाब में अफगानिस्तान ने एक ओवर में बिना नुकसान के 4 रन बना लिए हैं। रहमानुल्लाह गुरबाज और इब्राहिम जादरान क्रीज पर हैं।

इससे पहले, भारत ने बेंगलुरु में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट पर 212 रन बनाए। रोहित ने 69 बॉल पर 121 रन की पारी खेली। उन्होंने 5वां टी-20 शतक जमाया। वे टी-20 में सबसे ज्यादा शतक जमाने वाले बैटर बने। रिंकू ने 39 बॉल पर 69 रन बनाए। उन्होंने दूसरा अर्धशतक जमाया।

भारतीय टीम ने 22 रन पर 4 विकेट गंवा दिए थे। यहां से रोहित-रिंकू ने 95 बॉल पर 190 रन नाबाद साझेदारी की।

यह टी20 वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम का आखिरी टी20 मुकाबला है. ऐसे में कोच द्रविड़ और कप्तान रोहित अपने सभी विकल्पों को आजमा रहे हैं. ऐसे में भारत ने अपनी प्लेइंग 11 में तीन बदलाव किए हैं. विकेट कीपर संजू सैमसन, तेज गेंदबाज आवेश खान और स्पिनर कुलदीप यादव की टीम में वापसी हुई है. वहीं, जितेश शर्मा, अक्षर पटेल और अर्शदीप सिंह नहीं खेल रहे हैं. अफगानिस्तान के प्लेइंग-11 में भी कुछ बदलाव हुए हैं. नवीन उल हक, मुजीब उर रहमान, फजलहक फारूकी प्लेइंग-11 से बाहर किए गए हैं.

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

भारत- यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, शिवम दुबे, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, मुकेश कुमार, कुलदीप यादव, आवेश खान.
अफगानिस्तान- इब्राहिम जादरान (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), गुलबदीन नायब, अजमतुल्लाह ओमरजई, मोहम्मद नबी, नजीबुल्लाह जादरान, करीम जनत, शराफुद्दीन अशरफ, कैस अहमद, मोहम्मद सलीम सफी, फरीद अहमद मलिक.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

दिल्ली: ठंड से बचने के लिए जलाई अंगीठी, दम घुटने से 2 बच्चे समेत 6 की मौत

दिल्ली का तापमान शिमला और देहरादून से भी कम, NCR में घने कोहरे से शून्य हुई विजिबिलिटी

दिल्ली शराब कांड में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को मिला चौथा समन

राज्यसभा चुनाव: दिल्ली की तीनों सीटों पर AAP की विजयश्री, जेल में बंद संजय सिंह दोबारा बने सांसद