मोदी सरकार का फैसला: 22 जनवरी को सेंट्रल के सभी कार्यालय आधे दिन बंद रहेगे

मोदी सरकार का फैसला: 22 जनवरी को सेंट्रल के सभी कार्यालय आधे दिन बंद रहेगे

प्रेषित समय :16:13:34 PM / Thu, Jan 18th, 2024
Reporter :
Whatsapp Channel

नई दिल्ली. यूपी के अयोध्या में रामलला प्राण-प्रतिष्ठा के मौके पर 22 जनवरी को सभी केंद्र सरकार के कार्यालय आधे दिन के लिए बंद रहेंगे. मंत्री ने बताया कि कार्यालय को आधे दिन बंद रखने का फैसला भारी भावनाओं को देखते हुए लिया गया है. उक्ताशय की जानकारी केन्द्रीय मंत्री जितेन्द्र प्रसाद ने दी है.

उन्होने कहा कि अयोध्या में रामलला प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी 2024 को पूरे भारत में मनाई जाएगी. कर्मचारियों को उत्सव में भाग लेने में सक्षम बनाने के लिए यह निर्णय लिया गया है. पूरे भारत में सभी केंद्रीय सरकारी कार्यालय, केंद्रीय संस्थान व केंद्रीय औद्योगिक प्रतिष्ठान 22 जनवरी 2024 को 2.30 बजे तक आधे दिन के लिए बंद रहेंगे. 22 जनवरी को दोपहर 12.30 बजे राम मंदिर का प्राण-प्रतिष्ठा समारोह प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और सभी क्षेत्रों के कई अन्य गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में होगा. समारोह सात दिन पहले 16 जनवरी को अयोध्या मंदिर परिसर में शुरू हो चुका है. प्राण-प्रतिष्ठा से पहले हर दिन विशिष्ट अनुष्ठान किए जा रहे हैं. बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने भारत के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ को पत्र लिखकर 22 जनवरी को छुट्टी देने का अनुरोध किया. बार काउंसिल ऑफ इंडिया के अध्यक्ष मनन कुमार मिश्रा ने अपने पत्र में लिखा कि जैसा कि आप जानते हैं अयोध्या में श्री राम मंदिर का उद्घाटन 22 जनवरी 2024 को होना है. यह आयोजन देश भर के लाखों लोगों के लिए अत्यधिक धार्मिक, ऐतिहासिक व सांस्कृतिक महत्व रखता है. जो एक लंबे समय से प्रतीक्षित सपने के साकार होने व देश की संरचना को परिभाषित करने में महत्वपूर्ण कानूनी कार्यवाही के समापन का प्रतीक है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

यूपी में दरिंदगी: 9वीं की छात्रा से 6 युवकों ने दो साल तक किया गैंगरेप

गोरखपुर: गैंगस्टर विनोद उपाध्याय का यूपी एसटीएफ ने किया एनकाउंटर, 1 लाख का था ईनामी

मौसम एलर्ट: अगले 72 घंटे एमपी-यूपी, बिहार समेत इन 7 राज्यों में होगी बारिश, शीतलहर चलेगी

यूपी में दलित युवती से दरिंदगी, 3 युवकों ने दबोचा फिर खौलते तेल में फेंका

यूपी में दुखद घटना: 3 भाईयों ने लगाई फांसी, दो की मौत, एक गंभीर, मची चीख पुकार