यूक्रेन में सेना ने की भीषण गोलीबारी, रूस के कब्जे वाले इलाकों में 25 लोगों की मौत, 20 घायल गंभीर

यूक्रेन में सेना ने की भीषण गोलीबारी, रूस के कब्जे वाले इलाकों में 25 लोगों की मौत, 20 घायल गंभीर

प्रेषित समय :14:51:03 PM / Mon, Jan 22nd, 2024
Reporter :
Whatsapp Channel

कीव. रूस के कब्जे वाले डोनेटस्क शहर के बाहरी इलाके में स्थित बाजार में भारी गोलीबारी में 25 लोगों की मौत हो गई. रूस द्वारा बनाए गए शहर के मेयर एलेक्सी कुलेमजिन ने कहा कि उपनगर टेकस्टिलशचिक पर हमले में दो बच्चों समेत 20 अन्य लोग घायल हो गए. मेयर एलेक्सी कुलेमजिन ने दावा किया कि यूक्रेनी सेना की ओर से यह गोले दागे गए. हालांकि, मामले में कीव ने अब तक कोई टिप्पणी नहीं की है.

इधर, रूस के उस्त-लुगा बंदरगाह पर रासायनिक परिवहन टर्मिनल में दो विस्फोटों के बाद आग लग गई. स्थानीय मीडिया के अनुसार, बंदरगाह पर यूक्रेन ने ड्रोन से हमला किया था. इसके बाद गैस टैंक में विस्फोट हो गया. आग रूस में प्राकृतिक गैस के दूसरे सबसे बड़ी उत्पादक कंपनी नोवाटेक की साइट पर लगी.रूसी अधिकारी ने बताया कि हमले में कोई हताहत नहीं हुआ है, लेकिन जिले को हाई अलर्ट पर रखा गया है.

रूस की सेना ने यूक्रेन के खार्कीव क्षेत्र के एक गांव क्रोखमल्ने पर नियंत्रण स्थापित कर लिया है. रूस के रक्षा मंत्रालय ने रविवार को यह जानकारी दी और यूक्रेन सेना के प्रवक्ता ने भी इसकी पुष्टि की. इससे पहले गुरुवार को रूस के रक्षा मंत्रालय ने यूक्रेन के पूर्वी डोनेटस्क में वेसले नामक बस्ती पर कब्जा करने की जानकारी दी थी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

यूक्रेन ने किया पलटवार: रूसी शहर बेलगोरोड पर किए ड्रोन हमले, 18 लोगों की मौत

रूस का 158 ड्रोन और मिसाइलों से यूक्रेन पर भीषण हमला, 12 की मौत, दर्जनों लोग घायल

यूक्रेन में विलेज काउंसिल की बैठक में हंगामा, डिप्टी काउंसलर ने ही अपने लोगों पर फेंके ग्रेनेड, 1 की मौत

हैदराबाद : बाइक पर जा रहे सेना के जवान का चाइनीज मांझे से गला कटा, दर्दनाक मौत

चाइना से लौटते ही मोहम्मद मुइज्जू ने भारत को दिखाए तेवर, 15 मार्च तक सेना हटाने की अल्टीमेटम दिया

2016 में बंगाल की खाड़ी के ऊपर लापता हुए भारतीय वायुसेना के एएन-32 विमान का मिला मलबा