गाजा. अक्टूबर से शुरू हुए इजरायल-हमास युद्ध में एक बार फिर इजरायल सीजफायर प्रस्ताव पर आगे बढ़ा है. दरअसल, इजरायल की ओर से हमास आतंकियों को प्रस्ताव भेजा गया है कि अगर वो सभी बंधकों को रिहा कर देते हैं, तो गाजा पर अगले दो महीने तक कोई हमला नहीं किया जाएगा. आम शब्दों में कहें तो इजरायल सीजफायर के लिए तैयार हो गया है.
बताया जाता है कि इजरायल ने कतर और मिस्र के मध्यस्थों के माध्यम से हमास को एक प्रस्ताव दिया है, जिसमें समझौते के हिस्से के रूप में युद्ध पर दो महीने तक रोक शामिल है. दो इजरायली अधिकारियों के हवाले से रिपोर्ट में कहा गया है कि इस समझौते में गाजा में रखे गए सभी शेष बंधकों की रिहाई शामिल होगी.
दो इजरायली अधिकारियों ने इस बात का दावा किया है कि हमास आतंकियों के सामने प्रस्ताव रखा गया है. हालांकि, अब तक इजरायल, कतर या मिस्र की ओर से किसी तरह का स्पष्टीकरण सामने नहीं आया है. जानकारी के मुताबिक, इजरायली कैबिनेट ने हाल ही में फलस्तीनी समर्थित समूह हमास के साथ बंधक समझौते के लिए एक नए प्रस्ताव को मंजूरी दी है.
इससे पहले भी हमास और इजरायल के बीच 24 नवंबर से 30 नवंबर तक युद्धविराम का समझौता हुआ था. उस दौरान दोनों पक्षों की ओर से बंधकों और कैदियों को रिहा किया गया था. उस दौरान हमास ने 100 से अधिक बंधकों को रिहा किया था. हालांकि, इसके बाद इजरायल को 240 फलस्तीनी कैदियों को छोडऩा पड़ा था. वहीं, इजरायल का कहना था कि उनके 115 पुरुष, 20 महिलाएं और दो बच्चे अब भी हमास के कब्जे में हैं.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-दुनिया की चौथी सबसे मजबूत सेना भारत के पास, भूटान के पास सबसे छोटी- ग्लोबल फायरपावर की रैंकिंग जारी
हैदराबाद : बाइक पर जा रहे सेना के जवान का चाइनीज मांझे से गला कटा, दर्दनाक मौत
चाइना से लौटते ही मोहम्मद मुइज्जू ने भारत को दिखाए तेवर, 15 मार्च तक सेना हटाने की अल्टीमेटम दिया
कांग्रेस नेता मिलिंद देवड़ा ने पार्टी छोड़ी, शिवसेना शिंदे गुट से हाथ मिलाएगें
2016 में बंगाल की खाड़ी के ऊपर लापता हुए भारतीय वायुसेना के एएन-32 विमान का मिला मलबा
इजरायल की क्रिसमिस पर गाजा के शरणार्थी शिविर पर बड़ी एयर स्ट्राइक, 70 फिलिस्तीनियों की मौत
आतंकी समूह हमास ने घात लगाकर किया पलटवार, 9 इजरायली सैनिकों का किया कत्ल