रायपुर. राजधानी रायपुर में लाखे नगर इलाके में करंट की चपेट में आने से कारोबारी की मौत हो गई. कारोबारी अपनी पत्नी के साथ दोपहर को छत पर झंडा लगा रहे थे. इसी दौरान झंडे का पाइप हाईटेंशन से टकरा गया. कारोबारी की पत्नी गंभीर रूप से घायल है. हादसे के बाद इलाके में सनसनी फैल गई.
मिली जानकारी के अनुसार लाखेनगर के सोनकर नगर में रहने वाला लक्ष्मण सोनकर (40) सब्जी का थोक कारोबारी है. उनका तीन मंजिला मकान है. सोमवार को वह अपनी पत्नी के साथ छत पर झंडा बांधने गया था. छत के पास से हाईटेंशन तार गुजरा हुआ है. झंडा बांधते समय पाइप तार से टकरा गया. करंट की चपेट में आने से लक्ष्मण सोनकर की मौके पर मौत हो गई. वहीं उसकी पत्नी मोनिका सोनकर गंभीर रूप से घायल है. उनका इलाज जारी है.
Chhattisgarh: बिलासपुरा, जशपुर, कोरबा में झमाझम बारिश, रायपुर, दुर्ग, भिलाई में छाए बादल
सुप्रीम कोर्ट का हिंदू संगठन की यवतमाल-रायपुर रैलियों पर रोक लगाने से इनकार, दिए ये निर्देश