Chhattisgarh: साधराम हत्याकांड के मास्टर माइंड की दुकान जमींदोज, अयाज खान पर हत्या, डकैती सहित 9 मामले दर्ज हैं

Chhattisgarh: साधराम हत्याकांड के मास्टर माइंड की दुकान जमींदोज, अयाज खान पर हत्या, डकैती सहित 9 मामले दर्ज हैं

प्रेषित समय :19:47:53 PM / Thu, Jan 25th, 2024
Reporter :
Whatsapp Channel

पलपल संवाददाता, कबीरधाम. छत्तीसगढ़ के कबीरधाम में साधराम हत्याकांड के मास्टर माइंड अयाज खान की दुकान को आज जमींदोज कर दिया गया. कार्रवाई के दौरान भारी संख्या में पुलिस अधिकारी बल सहित तैनात रहे, वहीं लोगों की भीड़ भी लगी रही. उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा के जिले में अपराधियों के घर बुलडोजर चलाने की ये पहली बड़ी कार्रवाई है.

अधिकारिक सूत्रों की माने तो आज सुबह 8 बजे के लगभग जिला प्रशासन, नगर पालिका के अधिकारी भारी पुलिस बल के साथ बुलडोजर लेकर कवर्धा के बीचपारा स्थित अयाज खान के घर पहुंचे. जहां पर  मकान के सामने बनी एक मंजिला दुकान पर बुलडोजर से जमींदोज कर दिया गया. इस दौरान मौके पर लोगों की भीड़ एकत्र हो गई थी. 20 जनवरी को कवर्धा सिटी कोतवाली के लालपुर नर्सरी के पास साधराम यादव 50 की गला रेतकर हत्या कर दी गई थी. हत्याकांड के 5 आरोपियों को 21 जनवरी की शाम पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. इन 5 आरोपियों में मास्टरमाइंड अयाज खान भी शामिल था. घटना के बाद से आरोपी अयाज खान के घर बुलडोजर चलाने व उसे फांसी देने की मांग शहरवासी कर रहे थे. डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने भी कई मौकों पर कहा है कि प्रदेश में अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा. इसके बाद आज हत्याकांड के आरोपी की दुकान को जमींदो कर दिया गया. इस मामले में एसपी अभिषेक पल्लव का कहना है कि अयाज खान के मोबाइल, लैपटॉप, घर व अन्य सामानों की जांच की जा रही है. बीजपार में आरोपी की अवैध दुकान थी, जिस पर प्रशासन ने बुलडोजर चलाया है. अन्य आरोपियों की भी जांच चल रही है. अगर उनके मकान का भी निर्माण अवैध पाया जाता हैए तो उस पर भी कार्रवाई की जाएगी. एसपी अभिषेक पल्लव ने कहा कि अयाज खान पर हत्या, दंगा व डकैती सहित 9 मामले दर्ज हैं. एसपी पल्लव ने कहा कि जो भी लोग गंभीर अपराध में लिप्त पाए जाएंगे उनके अवैध कंस्ट्रक्शन पर प्रशासन का बुलडोजर चलेगा.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

छत्तीसगढ़ : झोपड़ी में आग लगने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत, बैगा जनजाति के हैं तीनों मृतक

रेलवे स्टेशन में भाई ने भरी बहन की मांग, छत्तीसगढ़ से भागकर आई, परिवार बोला-लड़की नाबालिग

छत्तीसगढ़: जादू-टोना के शक में महिला से निर्दयता, मारपीट, गर्म लोहे से दागा, गंभीर

छत्तीसगढ़ में 22 जनवरी को बंद रहेंगे सभी स्कूल-कालेज, सीएम साय का प्राण-प्रतिष्ठा से पहले बड़ा फैसला

छत्तीसगढ़ : नक्सलियों के मनसूबे को झटका, सीआरपीएफ के जवानों ने 15 किलो आईईडी बरामद किया