पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर में दिन में भी रात जैसी ठिठुरन महसूस की जा रही है. सुबह से चल रही शीतलहर के चलते तापमान में लगातार गिरावट आ रही है. रात में तापमान में तेजी से गिरावट आई और 8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.
मौसम विशेषज्ञों की माने तो अगले 24 घंटे में मध्यम से भारी कोहरा छाए रहने की संभावना है. गरज-चमक के साथ हल्की बारिश भी हो सकती है, हालांकि पिछले साल आज के दिन अधिकतम तापमान 28.8 व न्यूनतम तापमान 14.6 डिग्री दर्ज किया गया है. जबलपुर का आलम यह है कि लोग दिन में भी ठंड से बचने के लिए आग जलाए हुए है. जिले में एक दिन पहले कोहरा होने के कारण लोगों को सूर्यदेव के दर्शन भी नहीं हुए जिसके चलते अधिकतम तापमान में भारी गिरावट आई और तापमान 14.3 डिग्र्री दर्ज किया गया. वहीं देर रात तापमान 8 डिग्री के करीब रहा. जिसके चलते आज दोपहर तक लोग ठंड से ठिठुरते रहे, शीतलहर का अहसास दिन में हो रहा था.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर: दिव्यांगजनों ने किया हनुमान चालीसा का पाठ, राम भजनों की दी संगीतमय प्रस्तुति, देखे वीडियो
रेल न्यूज: जबलपुर से बांद्रा तथा कोयंबटूर स्पेशल ट्रेन की अवधि में रेल प्रशासन द्वारा वृद्धि