राजस्थान: शादी के बाद पति ने नहीं बनाए शारीरिक संबंध, पत्नी पहुंची थाने, प्रताडऩा की कराई एफआईआर

राजस्थान: शादी के बाद पति ने नहीं बनाए शारीरिक संबंध, पत्नी पहुंची थाने, प्रताडऩा की कराई एफआईआर

प्रेषित समय :19:04:59 PM / Fri, Jan 26th, 2024
Reporter :
Whatsapp Channel

श्रीगंगानगर. शादी के बाद करीब सवा माह तक ससुराल में रहने के दौरान शारीरिक संबंध नहीं बनाने पर कस्बे की एक युवती ने श्रीगंगानगर निवासी युवक (पति) सहित उसके परिजन पर धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है. इसके अलावा परिवादिया ने दहेज प्रताडऩा का भी आरोप लगाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

पुलिस ने बताया कि स्थानीय निवासी 30 वर्षीय एक युवती ने रिपोर्ट दी है कि उसकी शादी 11 जून 2023 को अभिषेक गिल्होत्रा निवासी श्रीगंगानगर के साथ हुई थी. आरोप है कि दहेज में कार नहीं देने पर शादी की पहली रात को ही उसके पति गिल्होत्रा ने उससे झगड़ा किया. इस बारे में परिवादिया ने ससुर सतीश कुमार गिलहोत्रा, ननद व ननदोई से बात की तो उन्होंने भी अभिषेक को सही ठहराते हुए कार के साथ दस लाख रुपए की मांग की और इसे लेकर परिवादिया को प्रताडि़त करने लगे.

करीब सवा माह बाद 20 जुलाई 2023 को परिवादिया के माता-पिता उसे (परिवादिया) यहां ले आए. आरोप यह भी है कि परिवादिया के पति ने कभी उससे शारीरिक संबंध भी नहीं बनाए. वहीं, एक दिन अकेली पाकर ननदोई ने उससे छेड़छाड़ की. मामले में पुलिस ने आरोपी अभिषेक गिल्होत्रा, उसके पिता सतीश कुमार गिल्होत्रा, ननद सलोनी गिल्होत्रा व ननदोई मनीष सबरवाल के खिलाफ आईपीसी की धारा 498 ए, 406, 354 व 420 के अंतर्गत मामला दर्ज किया है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

राजस्थान: माणकासर में जगह-जगह बिखरे थे मोरों के शव, वन विभाग में हड़कंप, अन्य पक्षी भी पाये गये मृत

#राजस्थान ब्राह्मण महासभा की बैठक, 21 जनवरी को

#Election2024 ढपोरशंख की कहानी जो राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री हरिदेव जोशी अक्सर सुनाते थे!

राजस्थान में दो गाडिय़ों में सीधी टक्कर, 6 की मौत, कड़ी मशक्कत के बाद शवों को निकाला गया

#Banswara मध्यप्रदेश सड़क दुर्घटना में राजस्थान के समाजसेवी गोपेश उपाध्याय का निधन, विभिन्न संगठनों ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए