#AajKaDin: शनिवार, 27 जनवरी 2024, हनुमानजी के भक्तों को कभी परेशान नहीं करते हैं- शनिदेव!

#AajKaDin: शनिवार, 27 जनवरी 2024, हनुमानजी के भक्तों को कभी परेशान नहीं करते हैं- शनिदेव!

प्रेषित समय :20:52:23 PM / Fri, Jan 26th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

- प्रदीप लक्ष्मीनारायण द्विवेदी (व्हाट्सएप- 8875863494)
* 17 जनवरी 2023, मंगलवार को 08.02 पीएम से शनि का कुम्भ राशि में गोचर है.

* 29 मार्च 2025, शनिवार को 11.01 पीएम से शनि का मीन राशि में गोचर है.
* वर्ष 2024 में शनि कुम्भ राशि में ही रहेंगे.
* यह वर्ष 2024 महावीर हनुमान की आराधना का वर्ष है, क्योंकि शनि महाराज बजरंगबली के भक्तों को कभी परेशान नहीं करते हैं, इसलिए इस वर्ष.... जय बोलो हनुमान की, जय बोलो!

* वर्ष 2024 का योग 8 है, जिसका मतलब है कि यह शनि के प्रभाववाला वर्ष है, इसलिए जिनके लिए शनि कारक है, उन्हें अच्छे परिणाम मिलेंगे, तो अकारक है, उन्हें सतर्क रहने की जरूरत है, यदि गोचरवश भी शनि अच्छा है, तो शुभ परिणाम में बढ़ोतरी होगी, तो गोचरवश शनि अच्छा नहीं है, तो परिणाम को लेकर ज्यादा आशान्वित नहीं रहें.
* शनि के मित्र-शत्रु देखें तो.... सूर्य पुत्र शनि के मित्र ग्रहों में बुध, राहु और शुक्र आते हैं, सूर्य, चंद्रमा और मंगल, इसके शत्रुओं की श्रेणी में आते हैं, जबकि गुरु, केतु को इसके समभाव का माना जाता है.
* इस दृष्टि से देखें तो 2024.... जिनकी जन्म तारीख 8, 17, 26, 5, 14, 23, 4, 13, 22, 6, 15, 24 है उनके लिए 2024 बहुत अच्छा है, जिनकी जन्म तारीख 3, 12, 21, 30, 7, 16, 25 है उनके लिए 2024 साधारण है, तो 1, 10, 19, 28, 2, 11, 20, 29, 9, 18, 27 है उन्हें कर्म के सापेक्ष परिणाम कम प्राप्त हो सकता है.
* राशि के नजरिए से देखें तो 2024 कुंभ, मकर, कन्या, मिथुन, तुला, और वृषभ राशिवालों के लिए अच्छा है, धनु और मीन राशिवालों के लिए साधारण है, तो सिंह, कर्क, वृश्चिक और मेष राशिवालों  को मिले जुले फल प्रदान कर रहा है, खासकर कर्क राशि और जिनकी जन्म तारीख 2, 11, 20, 29, 4, 13, 22 है, उन्हें जनवरी, फरवरी, मार्च, जुलाई, अगस्त और सितंबर में अच्छे परिणाम भी मिल सकते हैं!  
* शनि की तीन स्थितियां है- कारक, अकारक और सम!
* जीवन में शनि अकारक है तो सहकर्मियों का सहयोग नहीं मिलता है, घर क्षतिग्रस्त हो जाता है, शुभ कार्य धीमी गति से होते हैं, शरीर के विविध अंगों के बाल झड़ने लगते हैं आदि.
* अकारक शनि होने पर शनि से संबंधित वस्तुओं... लोहा, काली उड़द, कोयला, तिल, जौ, काले वस्त्र, चमड़ा, काला सरसों आदि का यथाशक्ति दान करना चाहिए.
* शनिदेव, राम भक्त हनुमान के भक्तों को कभी परेशान नहीं करते हैं इसलिए शनि द्वारा प्रदत्त परेशानियों से राहत के लिए नियमित रूप से महावीर हनुमान की पूजा-अर्चना करें!

* श्रीहनुमान चालीसा गोस्वामी तुलसीदास ने अवधी भाषा में लिखी, जिसमें 40 छन्द हैं, नियमितरूप से श्रीहनुमान चालीसा का पाठ करें....

.. श्रीहनुमान चालीसा ..

॥ दोहा ॥

श्री गुरु चरन सरोज रज,निज मनु मुकुर सुधारि.

बरनउं रघुबर विमल जसु,जो दायकु फल चारि॥

भावार्थ- श्री गुरु महाराज के चरण कमलों की धूलि से अपने मन रुपी दर्पण को पवित्र करके श्री रघुवीर के निर्मल यश का वर्णन करता हूँ, जो चारों फल धर्म, अर्थ, काम और मोक्ष को देने वाले हैं.

बुद्धिहीन तनु जानिकै,सुमिरौं पवन-कुमार.

बल बुद्धि विद्या देहु मोहिं,हरहु कलेश विकार॥

भावार्थ- हे पवन कुमार! मैं आपका सुमिरन करता हूँ. आप तो जानते ही हैं, कि मेरा शरीर और बुद्धि निर्बल है. मुझे शारीरिक बल, सद्बुद्धि एवं ज्ञान दीजिए और मेरे दुःखों व दोषों का नाश कर दीजिए.

॥ चौपाई ॥

जय हनुमान ज्ञान गुण सागर.जय कपीस तिहुँ लोक उजागर॥

भावार्थ- श्री हनुमान जी! आपकी जय हो. आपका ज्ञान और गुण अथाह है. हे कपीश्वर! आपकी जय हो! तीनों लोकों, स्वर्ग लोक, भूलोक और पाताल लोक में आपकी कीर्ति हैं.

राम दूत अतुलित बल धामा.अंजनि-पुत्र पवनसुत नामा॥

भावार्थ- हे पवनसुत अञ्जनी नन्दन! आपके समान दूसरा बलवान नहीं है.

महावीर विक्रम बजरंगी.कुमति निवार सुमति के संगी॥

भावार्थ- हे महावीर बजरंग बली! आप विशेष पराक्रम वाले हैं. आप खराब बुद्धि को दूर करते हैं, और अच्छी बुद्धि वालो के साथी और सहायक है.

कंचन बरन बिराज सुवेसा.कानन कुण्डल कुंचित केसा॥

भावार्थ- आप सुनहले रंग, सुन्दर वस्त्रों, कानों में कुण्डल और घुंघराले बालों से सुशोभित हैं.

लाय सजीवन लखन जियाये.श्रीरघुवीर हरषि उर लाये॥

भावार्थ- आपने सञ्जीवनी बुटी लाकर लक्ष्मणजी के प्राण बचाए जिससे श्री रघुवीर ने हर्षित होकर आपको हृदय से लगा लिया.

राम दुआरे तुम रखवारे.होत न आज्ञा बिनु पैसारे॥

भावार्थ- श्री रामचन्द्र जी के द्वार के आप रखवाले हैं, जिसमें आपकी आज्ञा बिना किसी को प्रवेश नहीं मिलता अर्थात् आपकी प्रसन्नता के बिना राम कृपा दुर्लभ हैं.

सब सुख लहै तुम्हारी सरना.तुम रक्षक काहू को डरना॥

भावार्थ- जो भी आपकी शरण में आते हैं, उन सभी को आनन्द प्राप्त होता हैं, और जब आप रक्षक हैं, तो फिर किसी का डर नहीं रहता.

आपन तेज सम्हारो आपै.तीनों लोक हांक तें कांपै॥

भावार्थ- आपके सिवाय आपके वेग को कोई नहीं रोक सकता, आपकी गर्जना से तीनों लोक काँप जाते हैं.

भूत पिशाच निकट नहिं आवै.महावीर जब नाम सुनावै॥

भावार्थ- जहाँ महावीर हनुमान जी का नाम सुनाया जाता है, वहाँ भूत, पिशाच पास भी नहीं भटक सकतें.

नासै रोग हरै सब पीरा.जपत निरंतर हनुमत बीरा॥

भावार्थ- वीर हनुमान जी! आपका निरन्तर जप करने से सब रोग चले जाते हैं, और सब पीड़ा मिट जाती हैं.

संकट ते हनुमान छुड़ावै.मन क्रम वचन ध्यान जो लावै॥

भावार्थ- हे हनुमान जी! विचार करने में, कर्म करने में और बोलने में, जिनका ध्यान आप में रहता हैं, उनको सब संकटों से आप छुड़ाते हैं.

जय जय जय हनुमान गोसाई.कृपा करहु गुरुदेव की नाई॥

भावार्थ- हे स्वामी हनुमान जी! आपकी जय हो, जय हो, जय हो! आप मुझ पर कृपालु श्री गुरु जी के समान कृपा कीजिए.

जो शत बार पाठ कर सोई.छूटहिं बंदि महा सुख होई॥

भावार्थ- जो कोई इस हनुमान चालीसा का सौ बार पाठ करेगा वह सब बन्धनों से छुट जायेगा और उसे परम आनन्द मिलेगा.

जो यह पढ़ै हनुमान चालीसा.होय सिद्धि साखी गौरीसा॥

भावार्थ- जो भी व्यक्ति हनुमान चालीसा का पाठ करेगा उसे निश्चय ही सफलता प्राप्त होगी. भगवान शंकर ने यह लिखवाया, इसलिए वे साक्षी है कि जो इसे पढ़ेगा उसे निश्चय ही सफलता प्राप्त होगी.

तुलसीदास सदा हरि चेरा.कीजै नाथ ह्रदय महँ डेरा॥

भावार्थ- हे नाथ हनुमान जी! तुलसीदास सदा ही श्री राम का दास है. इसलिए आप उसके हृदय मे निवास कीजिए.

॥ दोहा ॥

पवनतनय संकट हरन,मंगल मूरति रुप.

राम लखन सीता सहित,ह्रदय बसहु सुर भूप॥

भावार्थ- हे संकट मोचन पवन कुमार! आप आनन्द मंगलो के स्वरुप है. हे देवराज! आप श्री राम, सीता जी और लक्ष्मण सहित मेरे हृदय मे निवास कीजिए.

श्री त्रिपुरा सुंदरी पंचांग- 27 जनवरी 2024

* तिथि द्वितीया - 27:40 तक, नक्षत्र आश्लेषा - 13:03 तक, करण तैतिल - 14:29 तक, गर - 27:40 तक, पक्ष कृष्ण, योग आयुष्मान - 08:08 तक, वार शनिवार
* चन्द्र राशि कर्क - 13:03 तक, चन्द्रोदय 19:55, चन्द्रास्त 08:23
* शक सम्वत 1945, विक्रम सम्वत 2080
* मास पूर्णिमांत माघ, मास अमांत पौष
* राहुकाल 10:03 से 11:27 तक
* शुभ मुहूर्त अभिजीत 12:29 से 13:14 तक
* दिशाशूल पूर्व
* ताराबल- अश्विनी, भरणी, रोहिणी, आर्द्रा, पुष्य, आश्लेषा, मघा, पूर्वा फाल्गुनी, हस्त, स्वाति, अनुराधा, ज्येष्ठा, मूल, पूर्वाषाढ़ा, श्रवण, शतभिषा, उत्तराभाद्रपद, रेवती
* चन्द्रबल- वृषभ, कर्क, कन्या, तुला, मकर, कुम्भ

शनिवार चौघडिय़ा- 27 जनवरी 2024

* दिन का चौघड़िया
काल - 07:14 से 08:38
शुभ - 08:38 से 10:03
रोग - 10:03 से 11:27
उद्वेग - 11:27 से 12:51
चर - 12:51 से 14:15
लाभ -14:15 से 15:40
अमृत - 15:40 से 17:04
काल - 17:04 से 18:28
* रात्रि का चौघड़िया
लाभ - 18:28 से 20:04
उद्वेग - 20:04 से 21:40
शुभ - 21:40 से 23:15
अमृत - 23:15 से 00:51
चर - 00:51 से 02:27
रोग - 02:27 से 04:03
काल - 04:03 से 05:38
लाभ - 05:38 से 07:14
* चौघडिय़ा का उपयोग कोई नया कार्य शुरू करने के लिए शुभ समय देखने के लिए किया जाता है.
* दिन का चौघडिय़ा- अपने शहर में सूर्योदय से सूर्यास्त के बीच के समय को बराबर आठ भागों में बांट लें और हर भाग का चौघडिय़ा देखें.
* रात का चौघडिय़ा- अपने शहर में सूर्यास्त से अगले दिन सूर्योदय के बीच के समय को बराबर आठ भागों में बांट लें और हर भाग का चौघडिय़ा देखें.
* अमृत, शुभ, लाभ और चर, इन चार चौघडिय़ाओं को अच्छा माना जाता है और शेष तीन चौघडिय़ाओं- रोग, काल और उद्वेग, को उपयुक्त नहीं माना जाता है.
* यहां दी जा रही जानकारियां संदर्भ हेतु हैं, स्थानीय समय, परंपराओं और धर्मगुरु-ज्योतिर्विद् के निर्देशानुसार इनका उपयोग कर सकते हैं, क्योंकि यहां दिया जा रहा मुंबई का समय अलग-अलग शहरों में स्थानीय समय के सापेक्ष थोड़ा अलग हो सकता है.
* अपने ज्ञान के प्रदर्शन एवं दूसरे के ज्ञान की परीक्षा में समय व्यर्थ न गंवाएं क्योंकि ज्ञान अनंत है और जीवन का अंत है!
 आज का राशिफल -
मेष राशि:- आज का दिन सुखपूर्वक बितायेंगे. बौद्धिक प्रवृत्तियों एवं चर्चाओं में दिन उत्तम है. आज कल्पनाशक्ति का श्रेष्ठ उपयोग करेगें. संतान की तरफ से शुभ समाचार मिलने से मन प्रसन्न होगा.

वृष राशि:- आज का दिन शांतिपूर्ण रहेगा. मन चिंताग्रस्त रहेगा एवं निजी सम्बंधियों से अनबन के योग हैं, लेकिन फिर भी कोई अनिष्ट नहीं होगा. स्वास्थ्य के बारे में चिंता होगी, धनहानि एवं यशहानि हो सकती है.

मिथुन राशि:- आज नए कार्यों को प्रारंभ करेंगे तो निश्चित ही सफलता मिलेगी. मित्रों एवं स्नेहीजनों से का संयोग है. कार्य में सफलता एवं प्रतिस्पर्धियों पर विजय मिलेगी. भाग्यवृद्धि होगी तथा सामाजिक मान-सम्मान भी मिलेगा.

कर्क राशि:- आज  आकस्मिक धन-लाभ हो सकता है. परिवारजनों से विवाद होने कि संभावना है जिससे घर का बिगड़ सकता है. विद्यार्थियों को आज अधिक परिश्रम करना पड़ेगा. नकारात्मक विचारों पर संयम रखें. साहसिक प्रवृत्तियों के लिए दिन उत्तम है.

सिंह राशि:- आज आप शारीरिक एवं मानसिक रूप से उत्साहित रहेंगे. आर्थिक रूप से दिन लाभदायक है. आध्यात्मिकता एवं चिंतनशक्ति अच्छी बनी रहेगी. मित्रों एवं स्वजनों की तरफ से उपहार मिलने की संभावना हैं.

कन्या राशि:- आज आप में एकाग्रता की कमी रहेगी . धार्मिक कार्यों में धन खर्च होगा. पूंजी निवेश में विशिष्ट ध्यान रखने की आवश्यकता है. स्वजनों से दूर रहें, क्योंकि उनसे मनमुटाव हो सकते हैं. कोर्ट-कचहरी के कार्यों में सावधानी बरतें.

तुला राशि:- आज आपका दिन शुभ रहेगा. पुरा दिन स्नेहीजनों, आत्मजनों एवं मित्रों के साथ सामाजिक कार्यों करते हुए बितेगा. मित्रों से लाभ होगा और उनके लिए धन भी खर्च करना पड़ेगा. बड़े-बुजुर्गों तथा स्नेहीजनों का संपर्क बढ़ेगा. किसी सुंदर स्थान की सैर का योग बन रहा है. आकस्मिक धन लाभ हो सकता है.

वृश्चिक राशि:- आज आपका दिन अच्छा रहेगा. आज आप नए कार्यों का आयोजन करेंगे. नौकरिपेशा और व्यापारियों के लिए आज का दिन अच्छा है. उच्चाधिकारियों की कृपादृष्टि बनी रहेगी. पुराने अपूर्ण कार्य पूरे होंगे. पदोन्नति से आर्थिक लाभ मिल सकता है

धनु राशि:- आज का दिन आपके लिए मानसिक रूप दुविधाओं और उलझनों का है. तन-मन-धन सभी में बाधाएं रहेगी. आज किसी भी कार्य को प्रारंभ न करें और प्रतिस्पर्धियों के साथ किसी प्रकार की चर्चा से बचें.

मकर राशि:- आज आप का दिन प्रतिकूलताओं भरा पड़ा है. सुझाव देते हैं कि कोई भी नया कार्य प्रारंभ न करें और उपचार एवं शल्यचिकित्सा आज करवाने से बचें. क्रोध से दूर रहें. सरकारी कार्यों में रुकावट आएंगे.

कुम्भ राशि:- आज आपका दिन मध्यम फलदायी है. घर-व्यापार में  सावधान रहे . आप का स्वास्थ्य अच्छा रहेगा लेकिन जीवनसाथी के आरोग्य को लेकर मन चिंतिंत होगा.

मीन राशि:- आज आपका दिन शुभ है . घर में सुख-शांति का वातावरण रहेगा और मन भी प्रसन्न होगा. सुखप्रद प्रसंग बनेंगे. बीमारी से पीड़ितों की परिस्थिति में सुधार आने से संतोष का भाव रहेगा.
 * आचार्य पं. श्रीकान्त पटैरिया (ज्योतिष विशेषज्ञ)  वाट्सएप नम्बर 7879372913 
* यहां राशिफल चन्द्र के गोचर पर आधारित है, व्यक्तिगत जन्म के ग्रह और अन्य ग्रहों के गोचर के कारण शुभाशुभ परिणामों में कमी-वृद्धि संभव है, इसलिए अच्छे समय का सद्उपयोग करें और खराब समय में सतर्क रहें.

 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

राज्यसभा चुनाव: दिल्ली की तीनों सीटों पर AAP की विजयश्री, जेल में बंद संजय सिंह दोबारा बने सांसद

दिल्ली शराब कांड में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को मिला चौथा समन

दिल्ली का तापमान शिमला और देहरादून से भी कम, NCR में घने कोहरे से शून्य हुई विजिबिलिटी

दिल्ली: ठंड से बचने के लिए जलाई अंगीठी, दम घुटने से 2 बच्चे समेत 6 की मौत