दूसरे टेस्ट से पहले भारत को लगा डबल झटका, जडेजा और राहुल हुए टीम से बाहर, इस तूफानी बल्लेबाज को मिला मौका

दूसरे टेस्ट से पहले भारत को लगा डबल झटका, जडेजा और राहुल हुए टीम से बाहर, इस तूफानी बल्लेबाज को मिला मौका

प्रेषित समय :16:59:00 PM / Mon, Jan 29th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम को इंग्लैंड के खिलाफ हैदराबाद टेस्ट में जहां हार झेलनी पड़ी. वहीं मैच के एक दिन बाद टीम को लगातार कई झटके लगे. पहले जसप्रीत बुमराह को आईसीसी द्वारा फटकार लगाते हुए सजा सुनाई गई. उसके बाद टीम इंडिया के दो स्टार खिलाड़ी रवींद्र जडेजा और केएल राहुल भी दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए. खास बात यह है कि विराट कोहली पहले से ही शुरुआती दो टेस्ट मैच के स्क्वॉड से बाहर हैं. यानी भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच राहुल द्रविड़ के लिए यह किसी बड़े सिरदर्द से कम नहीं है.

किसे मिली टीम इंडिया में एंट्री?

भारतीय टीम में जडेजा और राहुल के बाहर होने से एक ऐसे खिलाड़ी की किस्मत खुली जिसे लंबे समय से टीम में लेने की मांग उठ रही थी. वो नाम है सरफराज खान का जिन्होंने इंग्लैंड लायंस के खिलाफ इंडिया ए के लिए शानदार प्रदर्शन किया. राहुल की जगह सरफराज खान को टीम में मौका मिला. वहीं रवींद्र जडेजा की जगह वाशिंगटन सुंदर को टीम में जगह मिली. इसके अलावा आवेश खान भी रणजी टीम के साथ ही रहेंगे और उनकी जगह सौरभ कुमार को चुना गया है.

क्यों बाहर हुए जडेजा और राहुल?

बीसीसीआई द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार केएल राहुल की जांघ में दर्द की शिकायत है और इसी कारण वह 2 फरवरी से होने वाले विशाखापट्टनम टेस्ट से बाहर रहेंगे. इसके अलावा रवींद्र जडेजा रविवार को हैदराबाद टेस्ट में हैमस्ट्रिंग इंजरी का शिकार हुए थे. दूसरी पारी में रन लेते समय जडेजा चोटिल हुए थे और इसी कारण वह रन आउट भी हो गए थे. अब तीसरे टेस्ट तक दोनों खिलाड़ी लौटते हैं या नहीं इस पर आगामी अपडेट का इंतजार रहेगा.

टीम इंडिया का नया स्क्वॉड

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, रजत पाटीदार, केएस भरत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), सरफराज खान, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, मुकेश कुमार, सौरभ कुमार.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

#Politics दलबदल की 'सियासी वेश्यावृत्ति' रोकने के लिए नार्को टेस्ट जरूरी है?

टेस्ट मैच : फिर टूटा गाबा का घमंड; वेस्टइंडीज ने वर्ल्ड चैंपियन को उन्हीं के घर में धोया

IND vs ENG 1st Test: ओली पोप दोहरे शतक से चूके, भारत में खेली चौथी सबसे बड़ी टेस्ट पारी

इंडिया-इंग्लैंड टेस्ट मैच: दूसरे दिन का खेल खत्म, भारत ने बनाई 175 रन की बढ़त