JABALPUR: टैंकरों से कटिंग कर पेट्रोल चोरी करने वाले गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार, 200 लीटर पेट्रोल जब्त

JABALPUR: टैंकरों से कटिंग कर पेट्रोल चोरी करने वाले गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार, 200 लीटर पेट्रोल जब्त

प्रेषित समय :21:56:23 PM / Mon, Jan 29th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर में शहपुरा पुलिस ने टेंकरों से पेट्रोल चोरी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर चार जैरीकेनों में भरा 200 लीटर पेट्रोल बरामद किया है. वहीं 42 खाली जैरीकेन जब्त किए है. आरोपियों को उस वक्त पकड़ा है, जब वे पेट्रोल बेचने के लिए वाहनों का इंतजार कर रहे थे.

इस संबंध में पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शहपुरा में सरोवर ढाबा के पास झाडिय़ों की आड़ में खड़े होकर अवैध रुप से पेट्रोल व डीजल की बिक्री की जाती है. इस बात की खबर मिलते ही पुलिस की एक टीम ने घेराबंदी कर दबिश दी, पुलिस को देखते ही दो युवक भाग निकले, जिन्हे पीछा करते हुए हिरासत में लिया है. जिन्होने पूछताछ में अपना नाम उमेश पटैल उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम घुन्सौर शहपुरा तथा शुभम उर्फ अश्वनील पटैल उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम भमकी शहपुरा बताया. दोनों के पास से 60 लीटर वाले 46 प्लास्टिक की जैरीकेन मिले. इनमें चार जैरीकेन में 200 लीटर पेट्रोल मिला. जो टैंकरों से कटिंग कर चोरी किया गया था. पुलिस को पूछताछ में यह भी जानकारी मिली कि दोनों युवक अपने अन्य साथियों के साथ लम्बे समय से चोरी कर रहे है. पुलिस ने दोनों के खिलाफ धारा 285, 379, 34 भादवि तथा 3, 7 ईसी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है. आरोपियों को पकडऩे में थाना प्रभारी शहपुरा श्रीमति पूर्वा चौरसिया,चौकी प्रभारी यादव कालोनी एसआई सतीष झारिया, थाना शहपुरा के एसआई दीपू कुशवाहा, आरक्षक राहुल गुप्ता व सलमान की सराहनीय भूमिका रही.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर-सागर रोड पर पेड़ से टकराई कार के परखच्चे उड़े, दो युवकों की मौत

जबलपुर: रेल मंडल में जगह जगह शान से फहराया गया राष्ट्र ध्वज, डीआरएम ने बताई उपलब्धियां

जबलपुर: पीडबलूडी मंत्री राकेश सिंह ने किया ध्वजारोहण, पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में हुआ गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह

जबलपुर: आक्रोशित सफाई कर्मियों ने रांझी थाना का किया घेराव, मारपीट से भड़का है गुस्सा..!

रामलला दर्शन करने जाने वालों के लिए खुशखबरी, जबलपुर से रेलवे चलाने जा रहा दो ट्रेन, यह है टाइमिंग