15 लाख के अंदर खरीदनी है इलेक्ट्रिक कार, तो आपके लिए ये हैं 5 बेस्ट ऑप्शन

15 लाख के अंदर खरीदनी है इलेक्ट्रिक कार, तो आपके लिए ये हैं 5 बेस्ट ऑप्शन

प्रेषित समय :11:47:50 AM / Wed, Jan 31st, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

घरेलू बाजार में अब कई सस्ती इलेक्ट्रिक कारें उपलब्ध हो गई हैं. अब आपको एक इलेक्ट्रिक कार खरीदने के लिए 15-20 लाख रुपये खर्च करने की जरूरत नहीं है, बल्कि आप इसे 10 लाख रुपये से भी कम कीमत में खरीद सकते हैं. यहां हम आपको बता रहे हैं देश में बिकने वाली 5 सबसे किफायती इलेक्ट्रिक कारों के बारे में.

1. MG Comet EV: एमजी कॉमेट घरेलू बाजार की किफायती इलेक्ट्रिक कारों की लिस्ट में पहले नंबर पर है. इसके बेस वैरिएंट की कीमत 7.98 लाख रुपये से शुरू होकर टॉप वैरिएंट के लिए 9.98 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है. सिंगल चार्ज पर इसकी ARAI ड्राइविंग रेंज 230 किलोमीटर तक की है.

2. Tata Tiago EV: दूसरे नंबर पर देश की सबसे अफोर्डेबल इलेक्ट्रिक कार टाटा टियागो ईवी है. इसकी कीमत 8.69 लाख रुपये से शुरू होकर 12.04 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है. ये दो पावर ट्रेन 192 kWh और 24 kWh के साथ उपलब्ध है, जिनकी IDC रेंज क्रमशः 250 किलोमीटर और 350 किलोमीटर है.

3. Citroen eC3: इस लिस्ट में शामिल तीसरी बजट इलेक्ट्रिक कार सिट्रोन ईसी3 इलेक्ट्रिक हैचबैक है, जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 11.61 लाख रुपये से शुरू हो जाती है. इसके टॉप वैरिएंट की कीमत 12.49 लाख रुपये तक जाती है. इस इलेक्ट्रिक कार को एक बार फुल चार्ज करने पर 320 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है.

4. Tata Tigor EV: बजट इलेक्ट्रिक कारों की लिस्ट में चौथे नंबर पर टाटा टिगोर ईवी है जो एक कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक सेडान है. टिगोर ईवी की कीमत 12.49 लाख रुपये से शुरु होती है और टॉप वेरिएंट के लिए 13.75 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है. इसे एक बार फुल चार्ज करने पर 315 किलोमीटर की रेंज तय की जा सकती है.

5. Tata Punch EV: पंच ईवी टाटा की बेस्ट सेलिंग कॉम्पैक्ट एसयूवी पंच का इलेक्ट्रिक वर्जन है जिसे जनवरी 2024 में लॉन्च किया गया है. टाटा पंच ईवी की कीमत 11 लाख रुपये से शुरू होकर 14.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है. टाटा पंच ईवी को दो वैरिएंट में लाया गया है जिसमें पहला 315 किलोमीटर की रेंज ऑफर करने वाला मीडियम रेंज मॉडल है और दूसरा 421 किलोमीटर की रेंज देने वाला लॉन्ग रेंज मॉडल शामिल है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

212 km की रेंज वाला सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत में लॉन्च

सर्दी दूर भगाएगी इलेक्ट्रिक जैकेट, जानिए कीमत और खूबियां

WCREU की मांग पर निर्णय: मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल तथा एसएंडटी विभाग के हेल्पर और मेन्टेनर्स को भी मिलेंगे यूनिफार्म एवं प्रोटेक्टिव गियर्स